कल्पना का एडीजी के लिए हुआ चयन

कल्पना का एडीजी के लिए हुआ चयन
रिटायर्ड एडीजी के नक्शे कदम पर चलेगी कल्पना
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
हसेरन क्षेत्र के गांव की रहने वाली कल्पना चौहान का एडीजे (अपर जिला जज) के लिए चयन हुआ है। उनके चैन से परिजनों में खुशी है। विकासखंड हसेरन क्षेत्र के ग्राम काकर कुई निवासी पूर्व अपर जिला जज महेंद्र पाल सिंह चौहान की पुत्री कल्पना चौहान का चयन अपर जिला जज के लिए हुआ है । कल्पना ने दसवीं की परीक्षा आरसी गर्ल्स इंटर कॉलेज मैनपुरी , इंटरमीडिएट की एचडी गर्ल्स इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर , बैचलर ऑफ आर्ट कानपुर यूनिवर्सिटी, एलएलएलएम की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की है। सोमवार को उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशल सर्विस 2020 की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ । इसमें उनका चयन अपर जिला जज के पद के लिए हुआ है । कल्पना की शादी जिला महोबा के वेलाताला निवासी शिवम सिंह राठौर के साथ हुई है । उनके दो बच्चे हैं । कल्पना के चयन की जानकारी होते ही पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान उनके चाचा अमरपाल सिंह चौहान , जगतपाल सिंह चौहान व राकेश सिंह चौहान ने ग्रामीणों को मिठाई बाटी।