राजकीय आई०टी०आई० देवरिया प्रांगण में आज वृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन

राजकीय आई०टी०आई० देवरिया प्रांगण में आज वृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
देवरिया, 14 सितंबर। राजकीय आई०टी०आई० देवरिया प्रांगण में आज वृहद रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मेले में आये हुए सभी कम्पनियों को निर्देशित किया गया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के प्रति विश्वास बनाये रखने हेतु अधिकतम अभ्यर्थियों को उनके योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर मानदेय प्रदान करे एवं अभ्यर्थियों को काम करने का अच्छा माहौल प्रदान करे तथा जिलाधिकारी द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य निर्माण में पूर्ण लगन एवं मेहनत से काम करने हेतु शुभकामना दिया गया।
उक्त रोजगार मेले में कुल 25 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 1170 अभ्यर्थियो के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियों द्वारा 340 अभ्यर्थियों का चयन किया गया ।