मेहरौना चेकपोस्ट पर पकडी गयी 30लाख की शराब

मेहरौना चेकपोस्ट पर पकडी गयी 30लाख की शराब
रिपोर्ट अमन सिंह
पुलिस ने दिल्ली से लोड होकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही अबैध अंग्रेजी शराब भरी गाड़ी सोमवार को देर रात मेहरौना चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान चालक सहित गाड़ी पकड लिया।तलाशी के दौरान गाडी से तीस लाख की शराब बरामद हुई। शराब लिफ्ट के सामानों की आड़ में ले जाई जा रही थी।
मेहरौना चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिह, हेड कांस्टेबल इस्तहार अहमद,कास्टेबल राजन सिंह, सर्वेश कुमार ,नितिश कुमार रविन्द्र चौहान बिहार आने जाने वाली गाडियों की चेकिंग कर रहे थे,तभी एक मुखवीर ने सूचना दिया कि मईल लाररोड के रास्ते एक डी सी एम ट्रक जिसका नम्बर यू पी 14एच टी 4409 है तस्कर हरियाणा निर्मित शराब लेकर बिहार जाने की फिराक मे है।सूचना पर पुलिस एलर्ट हो गई, तभी कुछ देर बाद तेज रफ्तार से एक डी सी एम आते दिखाई दिया।मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बैरिकेडिंग लगा कर चालक सहित गाडी को पकड लिया।तलाशी के दौरान गाडी से पुलिस ने अबैध अंग्रेजी शराब बरामद की।पकडी गई शराब को पुलिस थाने ले गयीं।गिनती के दौरान गाडी से 180पेटी अंग्रेजी शराब व लिफ्ट के सामान बरामद हुई।इसकी किमत तीस लाख बताई जा रही है।
पकड़ा गया चालक की पहचान शिशुपाल पुत्र रामसिंह पाल सा०नगला सुदामा, बेबर मैनपुरी के रूप मे हुई है।