सीडीओ ने जनपद में संचालित ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों की खण्ड विकास अधिकारियों से करायी जांच

सीडीओ ने जनपद में संचालित ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों की खण्ड विकास अधिकारियों से करायी जांच
कमियां पाये जाने पर कार्यवाही करने हेतु डीपीआरओ को दिया निर्देश
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
देवरिया 30 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा 29 अगस्त को सायं 04 बजे से रात्रि 08 बजे तक जनपद में संचालित ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों की जांच खण्ड विकास अधिकारियों से करायी गयी, जिसमें 17 सामुदायिक शौचालय बंद मिले तथा 14 सामुदायिक शौचालयों में केयर टेकर नहीं मिले, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए समस्त सामुदायिक शौचालयों का उपयोग शासन की मंशानुरूप लोकहित में करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित केयर टेकर का मानदेय अवरुद्ध करने एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही सामुदायिक शौचालय में अन्य जो कमियां पायी गयी उसे एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने हेतु निर्देशित किया।
खण्ड विकास अधिकारियों के निरीक्षण में ब्लाक बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरारी प्रथम में सामुदायिक शौचालय बन्द पाया गया तथा इसी ही ब्लाक के ग्राम पंचायत औरा चौरी के सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई ठीक नही पाया गया तथा केयर टेकर अनुपस्थित पायी गयी। ब्लाक सलेमपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली लाला तथा में बरसीपार में सामुदायिक शौचालय बन्द व केयर टेकर उपस्थित नही थी तथा इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरिया उर्फ शामपुर(रहमत नगर) एवं परान छपरा में पानी की टंकी से जल आपूर्ति नही हो रही थी तथा केयर टेकर भी अनुपस्थित मिली। ब्लाक रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत बैकुण्ठपुर(पुरुषोत्तमपुर) व कुशहरी बन्द पाया गया तथा केयर टेकर भी अनुपस्थित मिली।इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत चांदपुर में पुराना हैण्डपम्प व केयर टेकर अनुपस्थित एवं मुण्डेरा मिश्र में भी केयर टेकर अनुपस्थित मिली। ब्लाक गौरी बाजार के ग्राम पंचायत शिवपुर एवं कुंवर बखरा बन्द पाया गया एवं बागापर में साफ सफाई ठीक नही पायी गयी। । ब्लाक देवरिया सदर के ग्राम पंचायत परसिया मिश्र साफ सफाई खराब, बिजली व पानी की व्यवस्था नही पायी गयी। माडीपार में शौचालय बन्द व केयर टेकर अनुपस्थित मिली। ब्लाक तरकुलवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसन्तपुर व तवक्कलपुर में सामुदायिक शौचालय बन्द व केयर टेकर अनुपस्थित मिली। इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत कैथवलिया, मथुरा छापर एवं सिरसियापट्टी हुसैन मे केयर टेकर अनुपस्थित मिली। ब्लाक बरहज के परसिया मिश्र में बिजली की व्यवस्था नही पायी गयी। ब्लाक देसही देवरिया अन्तर्गत ग्राम नौतन हथियागढ के सामुदायिक शौचालय में मोटर चौरी होना पाया गया। इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर श्रीपाल, भटनी दादन, बालकुंआ बन्द पाया गया तथा शमपुर टीलाटाली अक्रियाशील एवं साफ सफाई ठीक नही पायी गयी। ब्लाक भलुअनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बढया फुलवरिया, एकडंगा में बिजली कनेक्शन नही तथा हैण्डपम्प से पानी की व्यवस्था पाया गया। इसी ग्राम पंचायत के परसिया जद्दू में भी हैण्डपम्प से पानी की व्यवस्था पायी गयी तथा ब्लाक बनकटा अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवानी छापर, कडसरवा एवं पचरुखिया के सामुदायिक शौचालय बन्द पाया गया।