घर से चौराहे की तरफ निकला वृद्ध लापता
घर से चौराहे की तरफ निकला वृद्ध लापता
रिपोर्ट रघुवंश तिवारी
रकहट– गगहा थाना क्षेत्र के रकहट निवासी 65 वर्ष रत्नाकर पाण्डेय शुक्रवार की दोपहर करीब 11.45 बजे घर से चौराहे की तरफ निकले शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला तो उनके पुत्र जय कृष्ण पांडेय ने गगहा थाने में तहरीर दी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।जय कृष्ण पांडेय ने बताया कि उनका गांव में किसी तरह की कोई दुश्मनी नहीं है वह शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज हैं अवसाद में रहते थे। उन्होंने कहा कि मेरे पिता को जो भी ढूंढ कर लाएगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा।