किसान सम्मान दिवस के लिए अधिक उत्पादन के आधार पर पुरस्कार हेतु कृषकों का किया जाएगा चयन पंजीकरण तथा पुरस्कार वितरण की प्रक्रियाओं हेतु समय सारिणी निर्गत

किसान सम्मान दिवस के लिए अधिक उत्पादन के आधार पर पुरस्कार हेतु कृषकों का किया जाएगा चयन
पंजीकरण तथा पुरस्कार वितरण की प्रक्रियाओं हेतु समय सारिणी निर्गत
देवरिया ( 08 जुलाई। उप कृषि निदेशक राकेश कुमार ने बताया है कि खरीफ 2022-23 के फसलों में किसान सम्मान दिवस के लिए अधिक उत्पादन के आधार पर कृषकों का चयन जनपद में गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। साथ ही प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को जिलाधिकारी के माध्यम से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।
किसान के चयन के संबंध में उन्होंने बताया है कि फसल प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक कृषकों को निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर समयान्तर्गत इस कार्यालय में रू० 10.00 प्रति कृषक जमा कराकर पंजीकरण करना होगा। विभागीय योजना में आयोजित प्रदर्शनों के लाभार्थी कृषक भी सहभागिता कर सकते है। धान की फसल में सकर प्रजाति को फसल प्रतियोगिता हेतु शामिल नहीं किया जायेगा। धान की फसल में यदि उत्पादकता 60 कु० प्रति हेक्टेयर से अधिक पायी जाती है तो एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा पुनः क्रॉप कटिंग करायी जायेगी। सदस्यों (सहायक विकास अधिकारी (कृषि), प्राविधिक सहायक) एवं सदस्य सचिव द्वारा भी पंजीकृत फसल की क्रान्तिक अवस्थाओं में भ्रमण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायेगी। फसल उत्पादन के साथ-साथ कृषकों में फार्मिंग सिस्टम के अन्तर्गत कृषि के अतिरिक्त कोई अन्य व्यवसाय (औद्यानिक / पशुपालन / कुक्कुट पालन / मत्स्य पालन / मधुमक्खी / शाकभाजी उत्पादन) को अपनाया हो । कृषि उत्पादन हेतु कृषि तकनीकी का प्रयोग करता हो। किसान सम्मान योजना में जो कृषक पुरस्कार एक बार प्राप्त कर लिये है उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस वर्ष 2022-23 के आयोजन में 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति / जनजाति / महिला कृषको का भी आवेदन कराया जाए। लघु एवं सीमान्त कृषकों का आवेदन हेतु प्राथमिकता दी जाए।
कृषक चयन हेतु समय सारिणी के विवरण उन्होंने बताया है कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 सितंबर, उपज मूल्यांकन हेतु क्रॉप कटिंग 10 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, क्राफ्ट कटिंग के आधार पर उत्पादन का आकलन (गठित समिति द्वारा) 28 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, किसान सम्मान हेतु जनपद स्तर पर गठित समिति के समक्ष प्रस्ताव स्वीकृत हेतु प्रस्तुत करने की तिथि 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, जनपद स्तर से पुरस्कार हेतु चयनित कृषकों की सूची को कृषि निदेशालय भेजने की अंतिम तिथि 1 नवंबर तथा पुरस्कार वितरण की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है।
उन्होंने समस्त उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे उपरोक्त समय सारिणी का पालन करते हुए निर्धारित प्रारूप पर अधिक से अधिक कृषकों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर क्राप कटिंग का मूल्यांकन सहायक विकास अधिकारी (कृषि) / वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप “बी” की अध्यक्षता में लेखपाल / प्राविधिक सहायक ग्रुप “सी” के देख रेख में किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड के आवेदन पत्र पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि / कृषि रक्षा) / वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप “बी” के जांचोपरान्त कार्यालय भेजा जाए।