एंबुलेंस में गूंजी किलकारी जच्चा बच्चा सुरक्षित

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी जच्चा बच्चा सुरक्षित
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
हसेरन क्षेत्र के बरौली गांव निवासी गर्भवती रेखा उम्र 30 वर्ष पत्नी गोगा नाथ को प्रसव पीड़ा तेज होने पर परिजनों ने गांव की आशा कार्यकत्री लालो को बुला लिया । घर के लोगों ने एंबुलेंस पर फोन कर सूचना दी ।इसके बाद एंबुलेंस परिजनों के साथ गर्भवती महिला को लेकर सीएससी जा रही थी । बीती रात देर रात होने से रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने पर ईएमटी शिवम श्रीवास्तव ड्राइवर मिश्रीलाल ने गांव निकलते ही रोड पर सड़क किनारे एंबुलेंस को खड़ी कर दिया । परिजनों के साथ मिलकर ईएमटी ,आशा ने डिलीवरी कराई । पीड़िता ने पुत्री को का जन्म दिया । एंबुलेंस कर्मी ईएमटी की सूझबूझ से जच्चा और बच्चा सुरक्षित लेकर हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां हालत में सुधार होने के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।