H S live news

No.1 news portal of UP

सीडीओ ने की सोशल आडिट बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

सीडीओ ने की सोशल आडिट बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा

देवरिया 24 जून। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सोशल आडिट / बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

सोशल आडिट:- सोशल आडिट में विकास खण्ड-बैतालपुर द्वारा 69, भाटपाररानी द्वारा 62, गौरीबाजार द्वारा 161, लार द्वारा 27 तथा तरकुलवा 13 ए0टी0आर0 अपलोड किया जना शेष है। खण्ड विकास अधिकारी, बैतालपुर, भाटपाररानी, गौरीबाजार एवं तरकुलवा को निर्देशित किया गया कि दो दिन के अन्दर ऑन लाईन प्रदर्शित हो रहे समस्त ए०टी०आर० को पी०ओ० लॉगिंग पर अपलोड करते हुए हार्ड कापी जिला मुख्यालय को प्रेषित करें ।

बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना:- इस योजना में जिन लाभार्थियों को अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया है उनका सत्यापन आख्या विकास खण्डों द्वारा प्रेषित किया जाना है, परन्तु अभी तक विकास खण्ड- रूद्रपुर, भलुअनी, सलेमपुर तथा भटनी का सत्यापन आख्या अप्राप्त है। उक्त विकास खण्डों द्वारा सत्यापन आख्या प्रेषित न करने के कारण संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आज ही विकास खण्ड पर लम्बित सत्यापन आख्या उपलब्ध करायें अन्यथा लापरवाही मानते हुए कार्यवाही की जायेगी।

आंगनबाड़ी भवन:- वित्तीय वर्ष 2016-17 के आंगनबाड़ी केन्द्र जो क्षेत्र पंचायत से बनने हैं उसमें खण्ड विकास अधिकारी, भलुअनी को छोड़कर किसी अन्य विकस खण्ड द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है। खण्ड विकास अधिकारी, बरहज, लार, भाटपाररानी, गौरीबाजार, सलेमपुर द्वारा इस कोई रूचि न लिये जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया तथा नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 के नव निर्मित होने वाले 13 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता के साथ वर्षा प्रारम्भ होने तक इतना कार्य अवश्यक करा लें ताकि उसमें व्यवधान उत्पन्न न हो सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी लगातार निर्माणाधीन भवनों का भ्रमण करें और भ्रमण आख्या जारी कर एक प्रति प्रेषित करें।

जल जीवन मिशन:- जल जीवन मिशन के योजना में अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० 199 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है एवं मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० द्वारा 95 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है। उक्त कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश दिये गये कि 12 पेयजल योजना 30 जून 2022 तक पूर्ण करते हुए संचालित करें ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल जलापूर्ति की जा सके। दोनो फर्मों की प्रगति धीमी प्रगति होने के कारण अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा नोटिस देने का निर्देश दिये गये। जनपद देवरिया में कार्यरत 7 आई०एस०ए० (इम्प्लीमेन्ट सपोर्ट एजेन्सी) को ग्रामवासियों से केपेक्स एकाउण्ट शून्य होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे बढ़ाने के निर्देश दिये गये ।।

मनरेगा योजनान्तर्गत वृक्षारोपण कराये जाने की समीक्षा:- वर्ष 2022-23 मे कराये जाने वाले वृक्षारोपण की समीक्षा की गयी। जनपद में कुल 237 अमृत सरोवर सरोवर चयनित कर कार्य कराये जा रहे है, चयनित स्थल पर ही अमृत महोत्सव उद्यान की भी स्थपना किया जाना है। स्थल पर कुल 75 पौधे लगाये जायेगें जिसके लिए 0.35 हे0 से 0.75 हे० भूमि की आवश्यकता होगी। समीक्षा मे सभी चयनित स्थल की माबाईल ऐप्प के माध्यम से जिओ टैग किये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी को आज ही कराये जाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top News

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]