विधान सभा में उठा चिल्लूपार के जल निकास की समस्या

विधान सभा में उठा चिल्लूपार के जल निकास की समस्या
रिपोर्ट चन्द्रप्रकाश मौर्य
बड़हलगंज : – चिल्लूपार के बड़हलगंज और उरुवा में भीषण जल निकासी की समस्या को बीती रात विधानसभा में उठाते हुए विधायक राजेश त्रिपाठी ने शीघ्र समाधान की मांग की ।
उरुवा निवासी दुर्गेश उर्फ़ नीरज दूबे तथा अमोढ़ा निवासी राम ललित सिंह के पत्र पर विधानसभा सत्र के दौरान याचिका प्रस्तुत करते हुए चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने सदन को अवगत कराया कि विकास खण्ड उरुवा के अमोढा, टांड़ी, मंझरिया, उरुवा, बेलासपुर , परसा नायक जैसे दर्जनों गांव जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं । इन गावों से निकलने वाले नाले को दबंगों ने पाट रखा है, तथा दीवार चला कर भी रोक दिया है ।जिससे बरसात के बाद 6 महीने तक यह क्षेत्र पानी से भरा रहता है । किसान अपने फसल की बुआई तक नहीं कर पाता है, बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। जिससे बीमारी भी फैलती है । ग्रामीणों के काफी दबाव के बाद जिला प्रशासन कुछ दूर तक नाला खोदवाया मगर जल निकासी का मुख्य नाला अभी भी वैसे ही है, जिसकी खुदाई व सफाई तथा दबंगो द्वारा रोके व पाटे गये नाले को खाली कराया जाना जनहित में आवश्यक है। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी की याचिका स्वीकार कर सरकार से जवाब मांगा है।
इसी प्रकार नियम 51 के तहत चिल्लूपार विधायक ने गोरखपुर – वाराणसी मार्ग के किनारे बसे रामकोला, नेवादा, फरसाड़ , बैदौली गांव में जल निकासी का उपाय न होने से बरसात के दौरान घरों व खेतों में जल जमाव का मामला सदन में उठाते हुए नाला निर्माण कराने की मांग की नियम 51 के इस मांग को भी विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर सरकार से जवाब मांगा है।