मताधिकार सबसे मूल्यवान अधिकार:डीएम

मताधिकार सबसे मूल्यवान अधिकार:डीएम
जिलाधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील
देवरिया 25जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अग्रसेन इंटर कॉलेज में आज आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि एक मजबूत और परिपक्व लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता और उसका मत है। यह संविधान द्वारा प्रदत्त सबसे मूल्यवान अधिकार है। सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पहले सारी सत्ता राजा में निहित थी। सारे निर्णय उसकी इच्छा के अधीन थे। किंतु, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार और नागरिक दो पक्ष हैं, जिसमें नागरिकों का पलड़ा भारी है, क्योंकि वही सरकार को चुनते हैं। काम पसंद न आने पर नागरिक सरकार को बदल सकते हैं, इसलिए नागरिक अपने अधिकार के महत्व को समझें और इसका अधिक से अधिक प्रयोग करें। जनपद में मतदान के विगत आंकड़ों से स्पष्ट है कि जनपद के लगभग 40% लोग अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं करते हैं जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने मतदाताओं से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय पर्व के तुल्य है। 15 अगस्त, 26 जनवरी और 2 अक्टूबर सरीखा भाव इस पर्व के लिए भी होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि सभी लोग मतदान करने का संकल्प लें। जो लोग अभी तक मतदाता नहीं बन पाए हैं, उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। 3 मार्च तक एक श्रृंखला बना लें और संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करें। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर पंकज ने आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गरत अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और मतदान गीत का गायन किया। डायट देवरिया के छात्रों ने एकांकी के माध्यम से प्रलोभनों से बचते हुए भविष्य के लिए मतदान करने के लिए जागरूक किया। गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्रों ने मनमोहक फरुआही नृत्य प्रस्तुत किया। कस्तूरबा बालिका विद्यालय, जीआईसी और अग्रसेन इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता, जीआईसी के प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोपाल दत्त शुक्ल सहित बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य, अध्यापक, एनसीसी एवं स्काउट के छात्र एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
बॉक्स संख्या-1
डिजिटली सशक्त बनें मतदाता:डीएम
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा की निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सुविधाओं के लिए विभिन्न ऑनलाइन एप्स एवं वेबसाइट पर सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से न सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है बल्कि प्रत्याशी के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड देखे जा सकते हैं और ऑनलाइन शिकायत भी की जा सकती है। इसी प्रकार सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से डिजिटली सशक्त मतदाता होने की अपील की।
बॉक्स संख्या-2
अपना देवत्व उभार 80% से अधिक वोट करें जनपदवासी: डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि देवरिया का अर्थ देवनगरी है। उन्होंने जनपद वासियों से अपने देवत्व को उभार कर प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि अबकी बार 80% से भी अधिक वोटिंग करने के लक्ष्य में सभी जनपदवासी सहभागी बने।