नेहरू युवा केंद्र द्वारा वितरित किए गए प्रमाण पत्र वा मेडल

नेहरू युवा केंद्र द्वारा वितरित किए गए प्रमाण पत्र वा मेडल
रिपोर्टर शिवम् तिवारी एको
आज कूठौंद के अशर्फी लाल महाविद्यालय किरवाह रामपुरा में नेहरू युवा केन्द्र कुठौंद बोलेंटियर अनादि पांडे द्वारा युवाओं को खेल कूद प्रतियोगिता में आगे बड़ाने के लिए खेल प्रितियोग्ता हुई जिसमे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर व सील्ड देकर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम को अनादि पांडेय दीपक तिवारी , अन्मेष द्विवेदी,जितेन्द्र कुमार द्वारा संचालित किया गया । जिसमे दौड़ , खोखो ,, बॉलीबॉल बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता कराई गई।