गहरी खाई में गिरने से हुआ हादसा कैप्टन शहीद , पत्नी ड्राइवर घायल

गहरी खाई में गिरने से हुआ हादसा कैप्टन शहीद , पत्नी ड्राइवर घायल
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
खाई में गिरने से कन्नौज का लाल शहीद , शोक की लहर
कन्नौज। जनपद कन्नौज के तालग्राम कस्बा मे कैप्टन के शहीद होने के समाचार मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई । गहरी खाई में गिरने से हादसा हुआ । कैप्टन अभिषेक मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा निवासी कानपुर वर्तमान समय में रह रहे थे । उनका पैतृक गांव तालग्राम के मोहल्ला जयनगर के मूल निवासी थे। जिनका जन्म 19 जुलाई 1993 को हुआ था । 11 जून 2016 के 119 असिस्टेंट रेजीमेंट 332 टी आई ग्राफ् टंग से लद्दाख के सेना मे कैप्टन पद पर तैनात हुए थे । बताया जा रहा है कि 14 जनवरी को आर्मी की जिप्सी से पत्नी ड्राइवर के साथ भरथा केटी मार्ग जा रहे थे । उनकी शादी 1 वर्ष पूर्व मेरठ में श्रीलेखा के साथ हुई थी । वह भी उनके साथ लद्दाख में कैप्टन के पद पर तैनात है। कैप्टन अपनी पत्नी और ड्राइवर के साथ जा रहे थे तभी रास्ते जिप्सी कार स्लिप हो गई । 50 फुट नीचे गिरने से पत्नी और ड्राइवर बच गए जबकि कैप्टन गाड़ी में फस गए और नीचे खाई में जा गिरे। जिससे वह शहीद हो गए । शहीद की शहादत की खबर जैसे ही गांव परिवार के लोगों को मिली तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन अभिषेक मिश्रा 2 माह पूर्व अपने पैतृक गांव तालग्राम आए हुए थे । वर्तमान समय में कानपुर के कोयला नगर में पिता संतोष मिश्रा एयर फोर्स के कानपुर में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात है ।