बड़हलगंज गोरखपुर आज एन्टी करप्शन कोर आप इण्डिया की हुई बैठक
 
                बड़हलगंज गोरखपुर आज एन्टी करप्शन कोर आप इण्डिया की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय ओझौली बड़हलगंज में सम्पन्न हुई। चर्चा के दौरान माननीय श्री 1008 अन्जनीदास महाराज जी बाबा राघव दास आश्रम बरहज देवरिया एवं राष्ट्रीय संरक्षक एन्टी करप्शन कोर आप इण्डिया ने कहा कि यह संगठन बहुत ही समाज में अच्छा कार्य कर रहा है मेरी शुभकामना है कि यह संगठन नियमों का बिधिवत पालन करते हुए निस्वार्थ भाव से प्रदेश व देश से अन्याय अत्याचार अपराध भ्रष्टाचार को धरातल से समूल नष्ट करने के लिए कार्य करना चाहिए । क्योंकि समाज सेवा और राष्ट्रहित सर्वोपरि है । तत्पश्चात सम्पूर्ण मनोवेग के साथ दृढ़ संकल्पित व समर्पित होकर लक्ष्यों के पथ पर निरंतर अग्रसर होना चाहिए तथा स्वयं को जीवन में निरंतर प्रतिपल होगा तथा कभी भी अपने आप को कमजोर समझने की भूल हम मानव को नहीं करनी चाहिए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कमलेश ओझा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिता ओझा, महासचिव अंकित ओझा, राष्ट्रीय सचिव रामकिशुन प्रजापति, एडवोकेट बिसम्भर ओझा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट रामलखन राय बिधिसलाहकार, बांकेबिहारीजी ओझा, जिला सचिव अमित पांडेय, कालीचंदन भट्ट तहसील प्रभारी बांसगांव प्रांजल ओझा इत्यादि पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित थे।
 
                         
                                 
                                 
                                