भदोही-कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*
भदोही-कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
◆ जनपद भदोही से 25 हजार रूपये एवं कमिश्नरेट वाराणसी से 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अन्तर्जनपदीय लूट/हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार
◆जनपद वाराणसी में काजू लदा ट्रक चालक की हत्या व लूट का है दूसरा मास्टर माइंड
◆ अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर का बरामद
◆ ट्रक लूट में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर साइकिल भी बरामद
भदोही । पुलिस की बड़ी कामयाबी । जनपद वाराणसी में थाना लंका अंतर्गत ट्रक सहित काजू लूट व ट्रक चालक हत्याकांड का दूसरा मास्टर माइंड व जनपद भदोही से 25 हजार रुपये तथा कमिश्नरेट वाराणसी से 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित* अन्तर्जनपदीय हत्या / लूट का अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर का तथा घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद । वही
वाराणसी में हुए लूट/हत्या की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को जनपद भदोही से 25 हजार रूपये व कमिश्नरेट वाराणसी 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-विनोद दूबे प्रभारी स्वाट टीम
2-बृजेश सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम
1- का.सर्वेश राय
2-का. तुफैल अहमद
3-का. नरेन्द्र सिंह
4-का.नागेन्द्र यादव
5-का. अजय यादव ,6-का. दीपक यादव
7-का. मन्नू सिंह,8-का. नीरज यादव
9-का. सुनील कन्नौजिया ,
10-चालक सुभाष सिंह
थाना सुरियावां टीम व
कमिश्नरेट वाराणसी टीम
मौजूद रहे
रिपोर्ट सरस सिंह