सम्मानित किये गये सामूहिक विवाह में जनसेवा के सहयोगी

सम्मानित किये गये सामूहिक विवाह में जनसेवा के सहयोगी
बड़हलगंज।
विगत 19 दिसम्बर को बड़हलगंज में समाज कल्याण विभाग और जनसेवा संस्था की देखरेख में सम्पन्न हुये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में अपना योगदान देने वाले सहयोगियों को जनसेवा संस्था की तरफ से स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बता दे कि सहयोगियों का यह सम्मान विवाह समारोह के मंच से ही सम्पन्न होना था लेकिन किन्ही कारणोंवश सम्मान समारोह सम्पन्न नही हो पाया, जिसके बाद जनसेवा संस्था के अध्यक्ष महेश उमर ने सहयोगियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। इसकी कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी गोरखपुर से मुलाकात कर श्री उमर ने उन्हें स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। इस दौरान जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द ने आयोजन के भव्यता की सराहना किया।
सम्मान की कड़ी में बासुकीनाथ अग्रवाल, एस. के. अग्रवाल, दिलीप टेकरीवाल, अनुराग टेकरीवाल, शिवबाबू ऋद्धि सिद्धि, अतुल सराफ, अमन अग्रवाल, ज्ञानप्रकाश रूंगटा देवरिया, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय मुजौना, पप्पू निषाद, श्रीकांत सोनी, भरत वर्मा, डा शिशिर जायसवाल, मनोज ऊमर, पवन ऊमर आनन्द ऊमर, संजय अग्रवाल, प्रिंसिपल सेंट जोसफ स्कूल को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।