मुएथाई एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न
यूपी मुएथाई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दयाचंद भोला जी रहे
प्रताप सभागार , गोरखपुर में श्री दया चंद भोला इंटरनेशनल रेफरी एवं जज एवं यू.पी. मुएथाई एसोसिएशन के अध्यक्ष के निजी पर्यवेक्षण में दो दिवसीय मुएथाई रेफरी एवं जज संगोष्ठी आज से शुरू हो गई है. गोरखपुर अंचल के कई अधिकारियों ने मुएथाई प्रतियोगिता के नियमों और विनियमों को सफलतापूर्वक सीखा है। श्री दीप मौर्य अध्यक्ष गोरखपुर मुयथाई एसोसिएशन की जानकारी के अनुसार संगोष्ठी मैनुअल और डिजिटल दोनों तरह से आयोजित की गई है। अधिकारियों के नाम श्री शैलेश सिंह, श्री हिमांशु विश्वकर्मा, सुश्री शालिनी सिंह, श्री चंद्र प्रकाश मौर्य, श्री विकास, श्री सारतेन्दु सिंह श्री उज्ज्वल, श्री नगेंदर श्री विकाश मिश्रा श्री विजय भास्कर श्री संतोष श्री श्री इन्द्जीत सिंह चंदेल वे लोग संगोष्ठी में शामिल हुए हैं।