प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम को साकार करते थानाध्यक्ष एकौना

प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम को साकार करते थानाध्यक्ष एकौना
ऐकौना थानाध्यक्ष श्यामलाल निषाद ने जिलाधिकारी देवरिया के पहल ” प्रशासन जनता के द्वार “कार्यक्रम को साकार करते हुए आपसी विवादों को स्थानीय संभ्रान्त लोगो के साथ मिलकर सलुह कराने की प्रक्रिया में आज ग्रामसभा पचलड़ी में दो भाइयों के विवाद का निपटारा किया।
ग्रामसभा पचलड़ी में एक प्राइवेट स्कूल के प्रबन्धक श्री रामेश्वर शर्मा के दो पुत्र आशुतोष शर्मा तथा अविनाश शर्मा स्कूल तथा अन्य संपतियों के हिस्सेदारी को लेकर आपस में विवाद कर रहे हैं। जिसकी सुचना उनके द्वारा ऐकौना थाने को दिया गया तथा इसी क्रम में थानाध्यक्ष ऐकौना श्री श्यामलाल निषाद ने स्थानीय संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मिलकर शान्तिपूर्ण तरीके से सुलह करा दिया जो एक सराहनीय पहल हैं।
थानाध्यक्ष श्यामलाल निषाद ने कांस्टेबल सुनील यादव ,कांस्टेबल उपेन्द्र नारायण तथा गाँव के संभ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में समझौते का कागज थाना परिसर में उभय पक्षों को दिया।