जनपद देवरिया में आगामी 07 फरवरी 2022 तक 02 माह के लिए लागू रहेगा धारा 144
जनपद में आगामी 07 फरवरी 2022 तक 02 माह के लिए लागू रहेगा धारा 144
प्रतिबंधों एवं शर्तो का करना होगा पालन
उल्लंघन होगा दण्डनीय अपराध
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 03 दिसम्बर। जनपद मे विभिन्न स्तरीय आयोजित होने वाले परीक्षाओं, पर्वो आदि के दृष्टिगत आगामी 07 फरवरी 2022 तक 02 माह के लिए धारा 144 लागू किया गया है, जो पूरे जनपद में प्रभावी रहेगी। इसके तहत प्रतिबंधों एवं शर्तो का अनुपालन करना अनिर्वाय होगा।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने देते हुए सभी से इसके अनुपालन की अपेक्षा की है तथा कहा है कि इसका उल्ल्ंाघंन दण्डनीय अपराध होगा। उल्लंघन की दशा में भारतीय दण्ड की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।’