उप मुख्यमंत्री को सरयू महोत्सव का दिया गया आमंत्रण

उप मुख्यमंत्री को सरयू महोत्सव का दिया गया आमंत्रण
बड़हलगंज: आगामी दिसम्बर माह में होने जा रहे सरयू अमृत महोत्सव में आगमन के लिए भाजपा नेता व महोत्सव के सह संयोजक महेश उमर ने उपमुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात कर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण सौंपा है।
रिपोर्ट रीता कुमारी
लखनऊ के पंचायत विभाग भवन में भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रदेश सम्मेलन की बैठक में पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक व सरयू अमृत महोत्सव के सह संयोजक महेश उमर ने मुलाकात कर आमंत्रण पत्र सौंपा। श्री उमर ने श्री शर्मा को बताया कि उक्त महोत्सव आगामी 17, 18 व 19 दिसंबर को चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के बड़हलगंज स्थित मुक्तिपथ पर आयोजित होगा। इस बार का कार्यक्रम देश व प्रदेश में मनाये जा रहे आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव को समर्पित रहेगा। जहां विलुप्त हो रही लोक कलाओं के संरक्षण व जल, थल-नभ में 21000 दीपों से भव्य सरयू आरती के साथ ही स्वास्थ्य व कृषि मेला के साथ साथ केंद्र व प्रदेश सरकार के योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। श्री उमर ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ संदीप शाही, प्रदेश प्रभारी शिव कुमार पाठक, दीपक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।