उर्वरको की निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय करने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट करायी जायेगी दर्ज-डीएम

उर्वरको की निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय करने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट करायी जायेगी दर्ज-डीएम
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 26 नवंबर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि वर्तमान समय में रबी सीजन अपने चरम सीमा पर है कृषकों को पर्याप्त मात्रा में समय से उर्वरक प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े जिसके लिए नवम्बर 2021 में डी०ए०पी० का लक्ष्य 10250 मै0टन के सापेक्ष 13443 मै0टन डी०ए०पी० उपलब्ध है। जिसमें से 7712 मै0टन डी०ए०पी० का वितरण किसानों में किया जा चुका है। एन०पी०के० का माह नवम्बर 2021 का लक्ष्य 3800 मै0टन है जिसके सापेक्ष 6409 मै0टन एन0पी0के0 उपलब्ध है। जिसमें से 4827 मै0टन एन0पी0के का वितरण कृषको के मध्य किया जा चुका है। जनपद के सभी कृषको को उचित दर पर और समय से उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जनपद में इफकों की 01 फास्फेटिक की रैक दिनांक 26.11.2021 को प्राप्त हुयी है, जिसमें जनपद को 1300 मै0टन डी०ए०पी० प्राप्त है।
जनपद को प्राप्त रैंक से आज साथ काल तक 80 निजी एवं सहकारी उर्वरक विकी केन्द्रो पर उर्वरकों का प्रेषण किया जा चुका है। उपलब्ध उर्वरको का वितरण सभी क्षेत्रों में समान रूप से किया जा रहा है। जनपद में फास्फेटिक उर्वरको की कोई कमी नहीं है। कृषकों को उचित दर पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक प्राप्त हो तथा कालाबाजारी, ओवर रेटिंग व टैंगिग इत्यादि न हो इसके लिए निजी व सहकारी क्षेत्रों प्रत्येक उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर कमर्चारियों की तैनाती कर सघन निगरानी की जा रही है एवं जनपद स्तर से भी लगातार छापे की कार्यवाही भी की जा रही है। जनपद के किसान भाइयों से अपील है कि वे अपने निकटतम उर्वरक विकय केन्द्रो पर आधार कार्ड ले कर जाये और पी०ओ०एस० मशीन से ही उर्वरकों का क्रय करे, साथ ही पी०ओ०एस० मशीन से प्राप्त कैश रसीद के अनुसार ही उर्वरकों के मूल्य का भुगतान करे सभी उर्वरक दुकाने प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से सांय 5:00 तक खुली रहेगी, अगर उर्वरक विक्री केन्द्र पर किसान मौजूद है तो 05:00 बजे के बाद भी दुकाने खुली रहेगीं कोई भी साधन सहकारी समिति नियत अवधि में बन्द नहीं रहेगी।
निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय करने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा पी०ओ०एस० मशीन से बिक्री नही की जा रही है अथवा अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा है या उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो इसकी सूचना तत्काल कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05568-224047 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के मध्य अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है