उज्जवला योजना के तहत निशुल्क वितरण हुआ गैस कनेक्शन

उज्जवला योजना के तहत निशुल्क वितरण हुआ गैस कनेक्शन
ग्रहणी महिलाओं को मिला उज्जवला योजना का लाभ
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
कन्नौज। कस्बा हसेरन के हसेरन खढनी मार्ग पर बनी श्री कृष्णा गैस एजेंसी पर निशुल्क उज्जवला योजना के तहत ग्रहणी महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरण किया गया । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी देहात क्षेत्रों की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया गया । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य कन्नौज हसेरन की नेहा त्रिपाठी की उपस्थिति में ग्रहणी महिलाओं को गैस चुला रेगुलेटर प्रदान किया गया । श्री कृष्णा गैस एजेंसी वितरक विजय सिंह ने बताया धनतेरस के शुभ अवसर पर निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया गया । सभी ग्रहणी महिलाओं को करीब 10 कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत वितरण किए गए । उन्होंने बताया यह योजना निरंतर चलती रहेगी महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन कर वितरण किए जाएंगे । इस मौके पर अनंत कुमार, अजय सिंह ,नरेंद्र प्रताप सिंह, विवेक कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे ।