आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुॅचाने हेतु विधि के छात्रों ने लिया संकल्प

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुॅचाने हेतु विधि के छात्रों ने लिया संकल्प
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 04 अक्टूबर। आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद न्यायालय देवरिया के सुलह-समझौता केन्द्र पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने विधि के छात्रों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुॅंचायें जिससे आमजनमानस भी अपने विधिक अधिकारों से अवगत हो सकें।
उन्होंने कहा कि आज हर गॉवों, कस्बों एवं शहरों में लोग छोटी-छोटी बातों पर आपस में लड़ जाते हैं और अंत में न्यायालय का रूख अपना लेते हैं जो बाद में चलकर दोनों पक्षों के लिए मुसीबते खड़ी कर देती हैं। ऐसे समय में विधि के छात्र न्याय चला निर्द्धन के द्वार के तर्ज पर कार्य करेंगे तथा आमजनमानस को उनके विधिक अधिकारों से अवगत करायेंगे। यदि किसी भी दो पक्ष में किसी तरह का मामला चल रहा हो तो उसे सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करें इससे धन और समय दोनों की बचत होगी तथा न्यायालय के ऊपर पड़ने वाले अतिरिक्त भार से मुक्ति होगी। इस दौरान न्यायाधीश द्वारा छात्रों से रू-ब-रू होते हुये शिक्षा के अधिकार, जीवन जीने का अधिकार, साम्यता का अधिकार जैसे विभिन्न पहलुुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे वाद/मुकदमें जो न्यायायल में लम्बित हैं और उनके पैरवी हेतु कोई अधिवक्ता नहीं हैं तो आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र देकर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। विधिक साक्षरता में उपस्थित छात्रों में अधिक उत्साह दिखा तथा राष्ट्र की एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता, प्रभुता एवं भाईचारे को बनाये रखने के लिए समस्त छात्रों को शपथ दिलाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरेन्द्र त्रिपाठी, हर्षित श्रीवास्तव, फरहीन मलिक, खुश्नुमा खातून, तृप्ति तिवारी, पूजा, रीतू एवं अन्य आमजनमानस उपस्थित रहे ।