साहब एक नजर ईधर भी हर साल बारिस मे डुब जाती है सडके

साहब एक नजर ईधर भी
हर साल बारिस मे डुब जाती है सडके
रकहट।।बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के रकहट से राउतपार व हाटा बाजार और असवनपार साऊखोर जाने वाली सड़क प्रति वर्ष वारिस के मौसम में सड़क पर जल भराव के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है। बांसगांव में विकास की गंगा भी बह रही है
लेकिन इस एक मात्र सड़क पर किसी का ध्यान नहीं गया पांच वर्षों से जल भराव की समस्या बनी हुई है अगर इस सड़क की ऊंचाई महज 150 सेन्टीमीटर मी बढ़ा दी जाती तो तो आज इस समस्या से छुटकारा मिल सकता था ।जब गडही की आबादी पांच हजार के ऊपर है।उन लोगों का रकहट चौराहा ही मुख्य चौराहा है।इस को लेकर लोगो मे बहुत नराजगी है