गोरखपुर गोला में ई रिक्शा और बाईक की ठोकर से अनियंत्रित कार की ठोकर से पड़ौली चौराहे पर एक व्यक्ति की हुई मौत कई हुए घायल

गोरखपुर :-गोला में ई रिक्शा और बाईक की ठोकर से अनियंत्रित कार की ठोकर से पड़ौली चौराहे पर एक व्यक्ति की हुई मौत कई हुए घायल
रिपोर्ट रघुवंश तिवारी
भरसी गाँव निवासी राम अनुज मिश्र की पुत्री रिता जिसकी शादी टाड़ा हुई है। सोमवार को दिन मे दस बजे गोला में छोटी बहन विमला, भाई राजेश मिश्रा और पुनिता शुक्ला इनकी अल्टो कार यूपी 53 बी यू 6170 से बाजार करने गई थी। उनका ड्राइवर चला रहा था। बाजार करके अपराह्न 1:30 गोला से अपने घर भरसी आ रहे थे। ड्राइवर कार को तीब्र गति से चला रहा था। जिसके कारण अनियंत्रित होकर अपना बैलेंस खो दिया और गाड़ी लहराने लगी पड़ौली चौराहे पर आते आते पहले ठोकर एक बाईक को मारा उसके बाद ककरही निवासी छोटेलाल पुत्र झगरु को रौद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी। परशुराम यादव, मोनू चौहान, पवनेश बाईक लेकर वहां खड़े थे उनको भी ठोकर मारा जो घायल है। मासुम अली और जाने आलम अपनी ईरिक्सा मे बैठ कर गोला की तरफ जा रहे थे। इस मे भी ठोकर मारा जो घायल है। कार में सवार विमला कोभी काफी चोट आई है। सी एच सी से चार लोग विमला तिवारी पुनिता शुक्ला राजेश मिश्रा व रिखई गौड़ को प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए गए। इस बारे में सी ओ गोला अंजनी कुमार पांडेय का कहना है कि मृत ब्यक्ति का पीएम करा कर पुलिस द्वाराअग्रिम कार्यवाही की जाएगी