कैंप लगाकर किशोरियों को किया गया जागरूक दी गई एच,आई,बी, से संबंधित आवश्यक जानकारियां

कैंप लगाकर किशोरियों को किया गया जागरूक दी गई एच,आई,बी, से संबंधित आवश्यक जानकारियां
स्वास्थ्य विभाग की ओर से एलिमिनेशन मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन उन्मूलन को लेकर एक दिवसीय एचआईवी जागरूकता शिविर का आयोजन श्री सत्यदेव आनंद महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज हसेरन में किया गया जिसमें प्रोजेक्ट ऑफिसर विजयलक्ष्मी के द्वारा किशोरियों को एड्स से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गई जिसमें एड्स को फैलने के कारण और उसके लक्षण से संबंधित जानकारी दी गई तथा बचाव के साधन भी बताए गए उसके बाद किशोरियों की एक प्रतियोगिता का आयोजन का आयोजन गया जिसमें प्रथम पुरस्कार अर्पिता शर्मा द्वितीय पुरस्कार रिया सिंह और तृतीय पुरस्कार कीर्ति शुक्ला ने प्राप्त किया इन बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कियाकार्यक्रम मे अहाना परियोजना के परियोजना अधिकारी बिजय लक्ष्मी फील्ड आफीसर सत्य प्रकाश बर्मा एंव आईसीटीसी काउन्सलर अनुपम प्रबीणा के अलावा सोनिया राठौर डोली चौहान अजय राजपूत राजवीर साहब आशीष शुक्ला अनुज यादव रामनरेश सिंह कौशलेंद्र सिंह तोमर विवेक शुक्ला अनुज यादव आशीष शुक्ला मीना गुप्ता विवेक शुक्ला हरी किशन यादव सहित प्रतिभागी बच्चे मौजूद रहें