H S live news

No.1 news portal of UP

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजना के मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजना के मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

मुख्यमंत्री द्वारा 02 लाख 853 लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की 1341.17 करोड की धनराशि की आनलाईन स्थानान्तरित

जनपद में 34.79 करोड की भी धनराशि प्रधानमंत्री आवास योजना की हुई स्थानान्तरित

जनपद में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को दिया गया प्रतीकात्मक चेक व स्वीकृति पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों एवं आवास विहीन जरुरतमंदों के लिए अति महत्वपूर्ण योजना-डीएम
*देवरिया

रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी


30 अगस्त।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘‘हाउसिंग फॉर ऑल लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम’’ के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 02 लाख 853 लाभार्थियों को 1341.17 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद वर्चुअल किया। जनपद में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण टाउन हाल आडिटोरियम में हुआ, जिसे उपस्थित जनो द्वारा देखा व सुना गया। जनपद में 34 करोड़ 79 लाख 90 हजार 948 की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की धनराशि लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित हुई। लाभार्थियों को प्रतीक चेक व स्वीकृति पत्र भी इस अवसर पर वितरित किया गया।


सजीव प्रसारण उपरान्त जनपद में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, सदर विधायक डा सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह, एडिशनल एसपी राजेश कुमार सोनकर, सदर सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल एवं एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि के साथ किया गया।
सदर विधायक श्री मणि ने कहा कि जरुरतमंदों के लिए संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार प्रयासरत है और उद्देश्य है कि 2022 तक सबके पास अपना मकान, अपनी छत हो। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करें और अपना आवास बनावायें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अति महत्वाकांक्षी एवं महत्वपूर्ण योजना है। इससे गरीबों, आवास विहीन जरुरतमंद लोगो को अपना छत मिलता है, जिससे वे सुरक्षित रहने के साथ ही जीवन यापन कर सकेगें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना भी संचालित है, यह रोजगार को आगे बढाने में काफी उपयोगी है। इन योजनाओं का लाभ उठाने की जरुरत है। उन्होने योजनाओं का लाभ लिए जाने के साथ ही जनपद को अग्रणी बनाने में अपना योगदान देने की अपेक्षा सभी से की। उन्होने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अन्तर्गत कुल 25796 आवास की स्वीकृति प्राप्त है। इसमें से 21271 पात्र तथा 4525 अपात्र पाए गए। पात्र के सापेक्ष 16482 लाभार्थियों के आवास निर्माण कार्य नीव स्तर पर है, 9797 आवास पूर्ण हो चुके है।
कार्यक्रम को अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह द्वारा भी सम्बोधित किया गया। सरकार की संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके पूर्व परियोजना अधिकारी बी के मिश्रा द्वारा इन योजनाओं के उपलब्धियों का विस्तृत लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सदर विधायक, जिलाधिकारी सहित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधियों योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक व चेक वितरित किए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वालो में प्रमुख रुप से सम्मिलित लाभार्थीः
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज प्रतीकात्मक व चेक प्राप्त करने वालो में लिलावती देवी, राजपति देवी, कलावती देवी, बेइला देवी, हाजरा खातून, दुर्गावती देवी, रामाश्रय, राम चरितर, सरोज देवी, पुष्पा देवी सम्मिलित रहे।

पीएम स्वनिधि योजना के स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थीः-
जितेन्द्र गुप्ता, बेचन वर्मा, सोनू सोनकर, प्रभुनाथ वर्मा, गुड्डू, जगदीश वर्मा, गोविन्द राजभर एवं संजय गुप्ता इस योजना के तहत आज स्वीकृति पत्र अतिथियों के हाथ प्राप्त करने में सम्मिलित रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रोहित सिंह, अवर अभियंता आवास डूडा प्रभात कुमार, नित्यानंद पाण्डेय, ओंकार शर्मा सहित अन्य सभासद गण, लाभार्थी एवं संबंधित विभागो के अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top News

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]