गायब दो सगी बहनों को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद

गायब दो सगी बहनों को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद
रिर्पोट-रवि सिंह
बघौली सन्त कबीर नगर। खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भुजैनी निवासी राम आसारे पुत्र सीताराम की दो पुत्री रूबी उम्र 13 वर्ष स्बी उम्र 8 वर्ष घर पर खेल रही थी। तभी यह दोनों बहने अचानक घर से गायब हो गयी। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद इन दोनों बच्चियों का कुछ पता नहीं चला। कल शाम बघौली चौकी प्रभारी बलराम पांडे अपने हमरहियों के साथ बघौली चौराहे पर गश्त कर रहे थे। कि अचानक उनकी नजर दो बच्चियों पर पड़ी और वह रो रही थी। जब इन दोनों बच्चियों से पूछताछ की गई तो दोनों नें बताया कि यह भुजैनी कि रहने वाली है और रास्ता भटक कर यहा आ गयी। मौके से परिजनों को सूचना देकर इन दोनों बच्चियों के पिताजी सुपुर्द कर दिया गया। इस मौके चौकी प्रभारी बलराम पांडे,श्रीमती प्रतिभा सिंह ,नंदनी उपाध्याय, मनीष कुमार यादव,राणा प्रताप यादव,रामकेश गुप्ता उपस्थित रहे।