जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा गूगल मीट के माध्यम से कृषि, सिचाई, नलकूप, मत्स्य विभाग की समीक्षा

*देवरिया
31 जुलाई।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा गूगल मीट के माध्यम से कृषि, सिचाई, नलकूप, मत्स्य विभाग की समीक्षा
की गयी। इस दौरान उन्होने संबंधित विभागो को आवश्यक निर्देश दिए।
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत मछुआ समुदाय या मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े ऐसे व्यक्ति, संस्था, सहकारी समितियां या मत्स्य पालन /मत्स्य व्यवसाय से जुड़े अन्य सभी जिनके जीविका का एक मात्र साधन मछली पकड़ना एवं बेचना (मत्स्य आखेट) है, उन्हें सरकार गतिमान वर्ष के प्रत्येक जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह में जब शिकारमाही प्रतिबंधित रहती है, रुपये 3000 की सहायता राशि दिए जाने का प्राविधान है। उन्होने इस योजना के अन्तर्गत अनुमन्य प्राविधानो का अक्षरशः पालन किए जाने का निर्देश मत्स्य कार्यकारी अधिकारी नन्द किशोर को दिया।
इस योजना का लाभ लिए जाने हेतु अनुमन्य सेवा शर्तो के विवरण अनुसार एंड्रॉयड मोबाइल से प्ले .स्टोर में जाकर U.P.Fish Farmers App डाउनलोड करके मांगी गई सूचनाओं को भरकर पंजीकरण करते हुए डेटा सेव करना होगा । पंजीकरण करते समय सक्रिय बैंक खाता भरेगें तथा माह अक्तूबर से माह जून तक खाते में न्यूनतम बैलेंस रुपया 1500 जमा होना चाहिए।
विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण में संपर्क कर की जा सकती हैं या फिर अपने तहसील के मत्स्य प्राभारी से भी संपर्क कर सकते है। इस योजना की जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य मोबाइल नम्बर 9450097711 से इच्छुक व्यक्ति कर सकते है।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देश दिया कि सभी नलकूपों को संचालित स्थिति में रखें, जो भी कमियां या खराबी हो उसे दुरुस्त करा लें। उन्होने यह भी कहा कि शिथिल नलकूप चालकों जो अपने कार्य दायित्वों में रुचि न लेते हो, उन्हे चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। उन्होने कृषि विभाग की योजनाओं को भी तत्परतापूर्वक क्रियान्वित किए जाने का भी निर्देश उप कृषि निदेशक को दिया। उन्होने सिचाईं विभाग को नहरो में पानी आदि की उपलब्धता के भी समीक्षा किए एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस बैठक में संबंधित विभागो के अधिकारी आदि जुडे रहे।