डीएम व एसपी ने किया टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण सुचारु रुप से वैक्सीनेशन किए जने का दिए गए निर्देश

डीएम व एसपी ने किया टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण
सुचारु रुप से वैक्सीनेशन किए जने का दिए गए निर्देश
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
*देवरिया
06 जुलाई।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आज पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के साथ नगर के दो स्वास्थ्य केन्द्रों सहित मझगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने वैक्सीनेशन कार्य को सुचारु रुप से किए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी श्री निरंजन नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र सोमनाथ के वैक्सीनेशन सेन्टर का जायजा लेने औचक पहुॅचें। इस केन्द्र पर निरीक्षण के समय तक 86 लोगो को टीके लगाए गए थे। इसके उपरान्त विकास भवन में स्थापित वैक्सीनेशन केन्द्र का जायजा लिया, जहां 50 लेागों को टीके लगाया जा चुका था। काफी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए बैठे हुए थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगांवा के टीकाकरण कार्य का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सभी वैक्सीनेशन स्थलो पर इस कार्य में तैनात कर्मियों से वैक्सीनेशन की उपलब्धता, वेस्टेज आदि की जानकारी किए। उन्होने कहा कि आनलाईन जिनका रजिस्ट्रेशन हो, स्पाट आवंटित हो, उनका टीकाकरण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। यह भी ध्यान दिया जाए कि वैक्सीन का वेस्टेज न हो। उन्होने तैनात कर्मियों को सुचारु रुच से टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय एवं प्रतिरक्षण अधिकारी डा सुरेन्द्र सिंह से वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी की गयी तथा आज के टीकाकरण का लक्ष्य पूछा गया। बताया गया कि आज का लक्ष्य 12 हजार टीकाकरण का है, वैक्सीन उपलब्ध है, जिसकी पूर्ति कर ली जायेगी।
निरीक्षण के दौरान नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पर डा वी पी सिंह, संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी गण आदि मौजूद रहे।