01 जून, 2021 से 18 से 44 आयु वर्ग के समस्त नागरिकों हेतु कोविड टीकाकरण कार्यक्रम जनपद में विस्तारित किया जा रहा है

देवरिया 31 मई।* 01 जून, 2021 से 18 से 44 आयु वर्ग के समस्त नागरिकों हेतु कोविड टीकाकरण कार्यक्रम जनपद में विस्तारित किया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए, 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के छोटे बच्चों के माता-पिता की सुरक्षा हेतु अभिभावक स्पेशल सत्र स्थापित करते हुए निर्धारित गतिविधियों के साथ कोविड टीकाकरण किया जाना है।
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन कम से कम 02 अभिभावक स्पेशल सी०वी०सी० स्थापित कराये। प्रत्येक अभिभावक स्पेशल सी०वी०सी० में प्रत्येक दिन 100 उपयुक्त अभिभावकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक सत्र में केवल 12 वर्ष के कम आयु के बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण किया जाएगा। कोविन पोर्टल पर 12 वर्ष से कम आयु के माता-पिता अपना आनलाइन पंजीकरण अभिभावक स्पेशल सत्रों के लिए कराकर निर्धारित तिथि/ सत्र पर टीकाकरण कराने के लिए पहुंचेगे। टीकाकरण के समय अभिभावक को अपने बच्चे की उम्र 12 वर्ष से कम होने का प्रमाण (आधार कार्ड /जन्म प्रमाण पत्र /स्कूल आई.ई.डी. कार्ड) पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक सत्र पर प्रवेश द्वार पर एक गार्ड या सुरक्षाकर्मी द्वारा अभिभावकों के बच्चों के प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के बाद ही उन्हें सत्र स्थल पर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। ऐसे अभिभावक या अन्य लाभार्थी जो 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, उनको प्रवेश द्वार से वापस लौटा दिया जाए। उन्होने सीएमओ को 01 जून, 2021 से 18 से 44 आयु वर्ग के 12 वर्ष से कम आयु के अभिभावकों हेतु सत्र स्थापित एवं प्रकाशित करते हुए अभिभावक स्पेशल कोविड टीकाकरण सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया है।