वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन मे माफियाओं के विरुद्ध चला अभियान
 
                   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु माफिया ,गैंगेस्टर के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैम्प्यिरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 27.05.2021 को मुझ प्रभारी निरीक्षक टीम गठित कर माफिया टाप 10 अपराधी सुधीर सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह निवासी कालेसर थाना गीडा जनपद गोरखपुर थाना शाहपुर के मु0अ0सं0 1265/2010 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में अंतर्गत धारा 14(1) के अन्तर्गत पूरक रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर श्रीमान जिलाधिकारी न्यायालय ने माफिया सुधीर सिंह के नाम से वाहन(फारचूनर)सं0- यू0पी0 53 डी0सी0 5051 व उनकी पत्नी अन्नू सिंह के नाम से वाहन(फारचूनर)सं0 यू0पी0 53 सी0एल0 5051 का रजिस्ट्रेशन है को अंतर्गत धारा 14(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्तीकरण का आदेश 20.05.2021 को किया था । जिसके सम्बन्ध में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम कालेसर में उपरोक्त दोनो फारचूनर सुधीर सिंह के मकान के पास खड़ी है ।तत्काल वाहन को विधि निकूल कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनो फारचूनर जिसकी वर्तमान में कीमत लगभग 80 लाख रूपये है को अंतर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण अधिनयम) 1986 मे जब्त कर थाना दाखिल किया गया ।
बरामदगी – 02 अदद वाहन(फारचूनर) कीमत लगभग 80 लाख रूपये
1.  वाहन(फारचूनर)सं0- यू0पी0 53 डी0सी0  5051
2.  वाहन(फारचूनर)सं0 यू0पी0 53 सी0एल0 5051
बरामदगी स्थान – बहद ग्राम कालेसर थाना गीडा ,गोरखपुर
बरामदगी दिनांक व समय – 27.05.2021 समय 20.10 बजे
 
                         
                                 
                                 
                                