जनपद के नामित प्रेक्षक ने विकास खंडों से रवाना होने वाले मतदान पार्टियों के स्थल आवश्यक प्रपत्रों के पैकेटिंग, कन्ट्रोल रुम आदि कार्यो का लिया जायजा

जनपद के नामित प्रेक्षक ने विकास खंडों से रवाना होने वाले मतदान पार्टियों के स्थल आवश्यक प्रपत्रों के पैकेटिंग, कन्ट्रोल रुम आदि कार्यो का लिया जायजा
कार्यो का अनुश्रवण कर दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्टर हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 24 अप्रैल।* त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के नामित प्रेक्षक/अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला भ्रमण कर विकास खंडों से रवाना होने वाले मतदान पार्टियों के स्थल, आवश्यक प्रपत्रों के पैकेटिंग आदि कार्यो को जायजा लिया। इस दौरान उन्होने विकास भवन में स्थापित पंचायत चुनाव कन्ट्रोल रुम में भी पहुॅच कर कार्यो का अनुश्रवण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
भ्रमण के इस दौरान सदर विकास खंड पहुॅचकर कार्यो का जायजा लिया। पुलिस लाईन मे भी पहुंच कर निर्वाचन सें संबंधित वाहनो के पार्किंग आदि को जाना।
प्रेक्षक श्री शुक्ला सदर विकास खंड के आरओ/एआरओ को निर्वाचन कार्यो को पूरी तत्परता से सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया। विकास भवन के गांधी सभागार में स्थापित कन्ट्रोल रुम में प्राप्त शिकायतों एवं उसके समाधान आदि की भी जानकारी किए और निर्देश देते हुए कहा कि जो भी समस्याओं/शिकायतें आये उसका त्वरित समाधान होना चाहिये एवं पंजिका में अंकन को अद्यतन रखा जाना चाहिये। निरीक्षण के दौरान विकास भवन का भ्रमण कर साफ सफाई का भी जायजा लिया व सफाई कार्यो पर सन्तोष जताया। उन्होने जनपद में निष्पक्ष, शान्तिपूणर्, सकुशल निर्वाचन कार्य को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराये जाने का निर्देश सभी जुडे अधिकारियों, मतदान कार्मिकों आदि को दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन आदि उपस्थित रहे।