बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर बोलेरो की हुई टक्कर, ट्राली पलटी करीब 10 घायल
 
                बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर बोलेरो की हुई टक्कर, ट्राली पलटी करीब 10 घायल
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी

जनपद कन्नौज के तिर्वा रोड ओवरब्रिज पर बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर बोलेरो की टक्कर हो गई l टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया l जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए l जनपद क्षेत्र के छपरा गांव निवासी मेहंदी घाट से वापस लौट रहे थे l तभी रास्ते में बाइक सवार को बचाने में बोलेरो से टकरा गए l कार चालक मौके से फरार हो गया l सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का तांता लग गया l स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी l मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता के जिला अस्पताल भिजवाया l यहां पर सभी का इलाज जारी है l छपरा गांव के संदीप कुमार ने बताया हम सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर मेहंदी घाट से होकर घर जा रहे थे l कभी तिर्वा रोड ओवर ब्रिज पर ट्रैक्टर पलटने से 10 लोग घायल हो गए l ट्रैक्टर पलटने से सभी बाल बाल बचे l
 
                         
                                 
                                 
                                