दबंग की करतूत तथा प्रशासन की निष्क्रियता से आग ने मचाया तांडव

दबंग की करतूत तथा प्रशासन की निष्क्रियता से आग ने मचाया तांडव
रिपोर्ट ऋषिकेश द्विवेदी
आज सुबह किसी दबंग ने सराव के किसी खेत मे अवशेष डंठल मे आग लगा दिया जो देखते देखते ही बिकराल रुप धारण कर लिया कि सराव से नारायणपुर होते हुए भिरवा पटवनिया नगवाखासथा एकौना तक के क्षेत्र में फैल गया।
ऐसा लग रहा था कि आग खेत को छोड़ गांव में फैल जायेगा ।
गांव के लोगो ने घर से बाहर निकल आग को बुझाना चाहा पर आग के बिकराल रुप के आगेसब लोग विवश दिखे ।
प्रशासन का रवैया इतना शर्मनाक था जिसका कोई जवाब नहीं जनता तथा एकौना थाना के नायब दरोगा शेषनाथ कनौजिया द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन किया गया पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी चार घण्टे बाद नारायणपुर पहुँची । फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पहुंचते ही खराब हो गई तथा गाड़ी के स्टाफ गाडघ को आग में छोड़ भाग कर अपनी जान बचाई।
नायब तहसीलदार रुद्रपुर मौके पर पहुँचें तो जरूर पर फायर ब्रिगेड का निष्क्रीय होना तथा जनता का आक्रोश उन्हें मौके से भागने को विवश कर दिया .
इसी दौरान आग ने भेलयुर के पूर्व प्रधान रामचयन सिंह के मकान के साथ साथ उनके दरवाजे पर खड़ी एक बस,एक बुलेट मोटर साइकिल यथा दो अन्य मोटर साइकिल को जला डाला ।
नारायणपुर के गुरदयाल सिंह यथा उनके पट्टीदारो का लगभग चार बिगहा गेहूँ का फसल जल गया।
आग बुझाने की कोशिश में नारायणपुर में एक लड़के की हालत इतनी खराब हो गया कि उसे तत्काल रुद्रपुर स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ा क्षेत्र की जनता असहाय सी आग के ताडंव का मुकाबला करती रही और प्रशासन एक मूक दर्शक बना पशुओं के चारे के जलने का तमाशा देखता रहा अन्ततः प्रशासन अपनी उपस्थिति का औपचारिकता दिखा कर चला गया और आग पशुओं का भोजन जलाती रहीं ।
अब समस्या यह हैं लोग पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था कैसे और कहाँ से करें ???
प्रश्न यह हैं कि क्या शासन और प्रशासन पशुओं के भोजन की व्यवस्था पुरी करेंगी ?????
अगर नहीं तो लोग अपने पशुओं के आहार की व्यवस्था कहाँ से करेंगें !