ट्रेन की चपेट में आने से छिबरा निवासी की मृत्यु

ट्रेन की चपेट में आने से छिबरा निवासी की मृत्यु
रिर्पोट-अभिषेक पाण्डेय
मृतक सुरेंद्र फाइल फोटो
धर्मसिहवा थाना क्षेत्र के ग्राम छिबरा गांव निवासी सुरेन्द्र पुत्र लोरिक उम्र 20 वर्ष महाराष्ट्र प्रांत के अहमदनगर में फर्नीचर के दुकान पर मजदूरी करता था। होली के दिन सोमवार की रात में वह खाना खाकर कमरे से मोबाइल पर बात करते हुए निकला था। कमरे के बगल मैं रेलवे लाइन गुजरी हुई है मोबाइल पर किसी से बात करते हुए रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था कि इसी बीच सुरेंद्र ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कमरे में साथ रह रहे अन्य लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो तुरन्त इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी।सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की मां रो रो कर बेशुध हो जा रही है। मृतक सुरेन्द्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण मुम्बई प्रांत में फर्नीचर का काम करके घर-परिवार का खर्च चलाता था। मृतक युवक सुरेन्द्र के दो छोटे भाई सूरज 18 और सचिन 16 वर्ष है ।. मृतक का पिता लोरिक महाराष्ट्र प्रांत के ही नासिक में भंगार की दुकान पर रह कर गाड़ी लोडिंग का काम करता है।लॉकडाउन के बाद युवक छः माह पहले रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र प्रांत के अहमदनगर में गया था। ग्रामीणों ने बताया कि मई में युवक की शादी होने वाली थी।