शान्तिपुर्ण ढंग से मना होली का त्यौहार

शान्तिपुर्ण ढंग से मना होली का त्यौहार
रिपोर्ट अजय राजपूत
सनातन धर्म का एक महत्व पूर्ण त्योहार होली है । जिसको शांति और सद्भाव का प्रतीक मानकर पूरे देशवासी मनाते हैं इस बार कोराना महामारी और पंचायत चुनाव की वजह से सरकार और जिला प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी किया था की शांति प्रिय तरीके से होली का त्यौहार मनाया जाए जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति काफी सख्त दिखे। जिससे होली का माहौल कुछ फीका जरूर रहा लेकिन हसेरन ब्लॉक के ग्रामों में इस बार युवाओं द्वारा एक अनूठी पहल देखने को मिली जहा प्रशाशन के अलावा प्रत्याशियों ने हुड़दंगियों पर नियंत्रण किया इन लोगो ने विनती करके समझाया की शांत प्रिय रहो चुनाव का दौर है नहीं तो प्रशासनिक कार्यवाही हो जाएगी वहीं लोगो ने जमकर फाग का आनंद लिया और नृत्य भी किया वहीं युवाओं ने अपनी टोली बनाकर डी जे ना लगाकर जोगियों की बीन पर ठुमके लगाए
तथा माहौल को आनंदमय बनाकर खुशियों से भर दिया।