8 करोड़ की परियोजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

8 करोड़ की परियोजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास
रकहट।।
बांसगांव विधायक डा विमलेश पासवान ने मंगलवार को पू्रे गांव मे राप्ती नदी का पूजन किया और करीब 8 करोड़ लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जिसमे रकहट तटवंध पर बाढ सुरझा के लिए 4.72 करोड़ तथा असवनपार तटवंध 3.72 करोड़ परियोजना शामिल है इस अवसर पर उन्होने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार सबके विकाश के लिए काय कर रही है उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से कछाराचल को बाढ़ की विभीषिका से मुत्ति मिलेगी तथा क्षेत्र में खुशहाली आएगी उन्होंने बन्धों को सुरक्षित रखने के लिए जियो बैग पिचिग कराने का भरोशा दिया इस अवसर पर बाढ खण्ड सहायक अभियांता संजय गौड अरबिन्द पान्डे बालेन्दु प्रसाद ओझा नवनीत सिंह दयानंद पासवान सहित अनेक लोग मैजूद रहे ।