शादी का झांसा देकर पांच वर्ष से करता रहा दुष्कर्म धोखे से दवा खिलाकर किया भ्रूण हत्या

शादी का झांसा देकर पांच वर्ष से करता रहा दुष्कर्म
धोखे से दवा खिलाकर किया भ्रूण हत्या
प्रेमिका दो माह की थी प्रेंग्नेंट
रकहट
गगहा थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने ही गांव के 21 वर्षीय एक युवक के ऊपर आरोप लगायी की वह पांच साल से मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म करता है। इधर मैं दो माह की प्रेगनेंट हो गई थी मैंने उससे शादी के लिए कहा तो वह इंकार कर दिया और तीन दिन पहले धोखे से बच्चा गिराने वाली दवा खिला दिया जिससे मेरे पेट में पल रहे शिशु की भ्रूण हत्या हो गई। मेरी तवियत भी खराब हो गई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक अभिषेक निषाद पुत्र जग्गू निषाद के खिलाफ धारा 376,313, के तहत मुकदमा पंजीकृत कर महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया और आरोपी युवक की तलाश कर रही है।