सरकारी योजनाओं में ऋण देने में की ना नुकर तो हुई बैंक पर कार्यवाही शाखा को लगाया ताला

सरकारी योजनाओं में ऋण देने में की ना नुकर तो हुई बैंक पर कार्यवाही शाखा को लगाया ताला*
अपना अधिकार जाने
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर शुक्रवार शाम देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा को सील कर दिया गया। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत एक भी स्ट्रीट वेंडर को ऋण स्वीकृत नहीं किया गया। इसलिए कार्रवाई की गई।
बता दें कि सड़क किनारे अथवा फुटपाथ पर बैठ फल-सब्जी, कटलरी आदि का व्यवसाय करने वाले लोगों की आर्थिक सहायता के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की थी।
योजना में अधिकतम 10 हजार र्स्पये का ऋण मुहैया कराने का प्रविधान किया था। ये ऋण प्राप्त करने को शहर के 18314 लोगों ने उज्जैन नगर निगम कार्यालय में आवेदन किया था, मगर ऋण सात महीनों में सिर्फ 4700 लोगों को ही बांटा गया। जबकि लक्ष्य 11500 लोगों को ऋण वितरण का था। हर बैंक को अलग-अलग लक्ष्य ऋण वितरण का मिला था। निगम के सहायक आयुक्त सुबोध जैन और लीड बैंक मैनेजर संदीप अग्रवाल ने ‘नईदुनिया’ को बताया कि देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक को 114 प्रकरणों का लक्ष्य था, जिसमें एक भी व्यक्ति को ऋण नहीं दिया। परफारर्मेंस जीरो रहा। इसलिए कलेक्टर के आदेश पर बैंक शाखा को सील कर दिया गया है। एलडीएम के अनुसार उज्जैन में यह पहला मामला है, जब शासन की योजना अनुसार लक्ष्य पूरा न करने पर बैंक को सील किया हो।
स्टाफ घबराया, बोले-परेशान होंगे ग्राहक
बैंक शाखा सील होने से स्टाफ घबराया सा रहा। उन्होंने कहा कि बैंक सील होने से ग्राहक परेशान होंगे। हमें कल काम कहां, कैसे करना है या नहीं, इसकी अभी कोई जानकारी प्रदान नहीं की गई है। इससे बैंक को भी नुकसान होगा। मामले में बैंक का पक्ष जानने के लिए शाखा प्रबंधक गगन सेठी से संपर्क किया गया, मगर उन्होंने कॉल रीसिव नहीं किया।
कमजोर परफार्मेंस देने वाले और भी हैं कई बैंक
अधिकारियों के अनुसार कुछ ओर भी ऐसी बैंक हैं, जिनका परफार्मेंस स्वनिधि योजना में कमजोर है। अगर उन्होंने तेजी से ऋण स्वीकृत नहीं किए तो संभव है, कलेक्टर के आदेश से और भी बैंक सील हो।