उत्तर प्रदेश में विजली बकायेदारों पर चलेगा विभाग का हंटर काटे जाएंगे कनेक्शन

उत्तर प्रदेश में विजली बकायेदारों पर चलेगा विभाग का हंटर काटे जाएंगे कनेक्शन
उत्तर प्रदेश में बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली बकायदारों को यूपी मे सोमवार से बिजली कनेक्शन कटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं।
खबर के मुताबिक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी डॉ. सरोज कुमार ने बिजली बकायदारों को लेकर नाराजगी जताई हैं। उन्होंने कहा है की एलएमवी-2, 4बी व एचवी-6 श्रेणी के बकाएदार छूट का लाभ लेने के लिए पंजीकरण नहीं कराते है। ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाये।
बता दें की यूपी के सिर्फ शहरी क्षेत्र में एलएमवी-2, 4बी व एचवी-6 श्रेणी के 21880 बकाएदार हैं।
इन लोगों पर करीब 156.91 करोड़ रुपये का बकाया है। ऐ लोग अगर अपना बिजली बिल भुकतान नहीं करते हैं तो बहुत जल्द इनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक अब बिजली बकायदारों की लापरवाही माफ़ नहीं की जाएगी। वहीं स्मार्ट मीटर बकाएदारों का कनेक्शन सोमवार से ही काटना शुरू कर दिया जायेगा। इसको लेकर बिजली अभियंताओं को सूचना दे दिया गया हैं जिससे अब उपभोक्ताओं के लापरवाही किसी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उनके कनेक्शन काटे जाएंगे ऐसे में कई शहरी उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ जाएंगी