लोहड़ी का पर्व अटलपुरी वैलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान मे हुआ सपन्न

लोहड़ी का पर्व अटलपुरी वैलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान मे हुआ सपन्न*
पुरोहित के रूप मे पं0 के0डी0त्रिपाठी ने विधिवत् पूजन भी कराया
रिपोर्ट-एस0एन0त्रिपाठी
अटलपुरी वैलफेयर सोसाइटी के समस्त निवासियों ने मिलकर लोहडी पर्व मनाने के सम्बन्ध मे एक बैठक श्री के0पी0सिंह, सोसाइटी अध्यक्ष की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । सोसाइटी के मीडिया प्रभारी श्री सूर्य नारायण त्रिपाठी ने इस पर्व पर विस्तृत से जानकारी देते हुए सभी लोगों को सायं पूजन की जिम्मेदारी सौपी ।
सायंकाल अटलपुरी वैलफेयर सोसाइटी ,हरिहर पुर, लखनऊ मे सभी पदाधिकारियों एव सदस्यों ने सेक्टर-1 मे उपस्थिति हुए, महिलाओं ने भरपूर अपना योगदान देते हुए गीत गाया । कार्य क्रम को प्रारम्भ करते हुए प0 के0डी0त्रिपाठी ने विधिवत् पूजन प्रारम्भ किया , श्री सदा शिव पाण्डेय ने पंडित जी का सहयोग करते हुए अग्नि पूजन के पश्चात मूंगफली एंव रेवड़ी चढाया । श्री धर्मेन्द्र यादव ,उपाध्यक्ष ने सभी उपस्थित लोगों को मूगफली और रेवड़ी के प्रसाद का वितरण कर सभी से अनुरोध किया कि समस्त पडने वाले त्योहार हम नवविकसित कालोनी इसी तरंह मिल जुल कर मनाये गे । आज के इस त्यौहार पर प्रमुख रूप से लाखन सिंह, राजवीर सिंह, अरमान सिंह , विवेक सिंह आदि लोग उपस्थित थे।