स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज

स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ मरीजों का निःशुल्क इलाज
युवराज नर्सिंग होम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
गगहा…..गगहा एरिया के हाटाबाजार स्थित युवराज नर्सिंग होम के परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया.स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगो के लगभग तीन सौ मरीजों का चिकित्सकीय परामर्श व निशुल्क दवा वितरण किया गया है.
रविवार को गगहा एरिया के हाटाबाजार के रियांव मोड़ पर स्थित युवराज नर्सिंग होम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन का शुभारंभ पूर्व चिकित्साधिकारी डाक्टर संतोष कुमार पाण्डेय ने फीता काट कर किया.शिविर के शुभारंभ के पूर्व परिसर को सेनेटाइज करने के साथ लोगों में माक्स का वितरण किया गया. शिविर में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न एरिया से आये हुए मरीजों का चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवा का वितरण किया गया.साथ ही मरीजों का पैथालॉजी में ब्लड जांच के माध्यम से रोगो की पहचान के साथ दवा का वितरण मरीजों में किया गया.स्वास्थ्य शिविर में आजमगढ़ से आई डाक्टर संगीता मिश्रा ने लगभग पचास मरीजों के आंख की जांच करने के बाद परामर्श के साथ निशुल्क दवा के साथ चश्मा लगाने की सलाह दी.वही शिविर में आई दो मरीजों को मोतिया बिंदु की शिकायत पाई गई जिन्हें निशुल्क दवा के साथ आपरेशन की सलाह दी गई.शिविर में चर्म रोग व सौन्दर्य रोग व गुप्त रोग,बाल रोग,चेस्ट रोग,गाइनो,दंन्त रोग,के डाक्टरों ने करीब ढाई सौ मरीजों का निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ निशुल्क दवा दी गई.ढाई सौ मरीजों के अलावा नेत्र के पचास मरीजों को मिला कर कुल लगभग तीन सौ मरीजों का चिकित्सकीय परामर्श व निशुल्क दवा दी गई.एरिया के गगहा, कोठा,छपरा,असवनपार,हाटा,पाजूपार,रियांव सहित दर्जनों गांवों से मरीज स्वास्थ्य शिविर में दिखाने के लिए आये.शिविर के आयोजक डाक्टर उपेन्द्र प्रजापति ने बताया कि हम लोग पिछले पांच वर्षों से गरीब व जरुरतमंदों के इलाज व परामर्श के लिए स्वास्थ्य शिविर जनवरी माह में करते आ रहे हैं जिससे मुझे आत्मसंतुष्टि मिलती है.साथ ही उन्हें विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रोगो के इलाज कराने के सार्थक प्रयास करता हूं.शिविर में आये विशेषज्ञ डाक्टर के साथ कैम्प में आये मरीजों का आभार प्रकट करता हूं.शिविर में डाक्टर प्रमोद विश्वकर्मा, डाक्टर विजयलक्ष्मी तिवारी, डाक्टर ए के पाण्डेय, डाक्टर पी के शर्मा के साथ नैशनल पैथालॉजी के अरविन्द यादव के साथ सहयोगी रविनेश,राम औतार,नेहा, ममता, सुनीता,इलियास खां आर्दश प्रजापति रहे.इस आयोजित शिविर में एरिया के ग्राम प्रधान जगेसर यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र कुमार, राधेश्याम,प्रशान्त तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.