धान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर नोडल अधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

धान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर नोडल अधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद की पूर्ति सुनिश्चित की जाये। भुगतान करने में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाये। किसानों को धान से संबंधित किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाये।
खरीद केन्द्रांे का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।उक्त निर्देश आज सचिव, भूतत्व एंव खनिकर्म/जनपद नोडल अधिकारी डा0 रोशन जैकब ने विपणन शाखा द्वारा संचालित धान खरीद केन्द्र ग्यासपुर खड़नी एवं निजी धान खरीद केन्द्र ग्यासपुर खड़नी का औचक निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें केन्द्र पर उपस्थित किसान नरेन्द्र सिंह सेभुगतान के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया गया कि भुगतान करने में 7 से 8 दिन का समय लग जाता है जिस पर उन्होनें कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को 72 घण्टे के अन्दर हर संभव भुगतान सुनिश्चित किया जाये। उन्होेंनें केन्द्र में तौल कांटे,
बोरे, छलनी आदि का गहनता से निरीक्षण करते हुये उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों के साथ व्यवहार मधुर रखा जाये तथा उन्हें अनावश्यक परेशान न किया जाये।नोडल अधिकारी ने केन्द्र में फीडिंग संबंधित कार्यवाही का गहनता से निरीक्षण करते हुये कहा कि निर्धारित समय में किसान के खाते में धनराशि पहुचनी चाहिए तथा क्रय किये गये धान की पोर्टल पर फीडिंग ससमय सुनिश्चित की जाये।
उन्होनें केन्द्र प्रभारी श्री गजेन्द्र शर्मा से उक्त के संबंध में जानकारी की, जिसमें केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 15 हजार कुतंल लक्ष्य के सापेक्ष 13 हजार कुतंल लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित
की गई, जिस पर उन्होनें केन्द्र प्रभारी को निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष खरीद प्रतिदिन सुनिश्चित की जाये।तदोपरान्त नोडल अधिकारी डा0 रोशन जैकब ने निजी धान खरीद केन्द्र ग्यासपुर खडनी का निरीक्षण किया, जिसमें व्यापारी प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि 1300 रूपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाता है जिस पर उन्होनें जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि धान खरीद केन्द्रों के साथ ही बाहर भी सरकारी धान क्रय केन्द्र का बैनर में समर्थन मूल्य तथा टोल फ्री नम्बर का अंकन भी कराते हुये व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। उन्होनें ग्यासपुर में रोड पर निजी व्यापारी द्वारा धान रखा पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उपजिलाधिकारी छिबरामऊ को निर्देशित करते हुये कहा कि कोई भी निजी व्यापारी सड़क पर अतिक्रमण न करें, जिससे राहगीरों परेशानी हो तथा यह भी सुनिश्चित करें कि निजी केन्द्रों पर कितना स्टाक है और उसका रजिस्टर में अंकन भी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी छिबरामऊ, जिला विकास अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एंव केन्द्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।