दिशा की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा जनहित के कार्यो में प्राथमिकता की, की गयी अपेक्षा

दिशा की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा
जनहित के कार्यो में प्राथमिकता की, की गयी अपेक्षा
देवरिया 28 दिसम्बर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक विकास भवन गांधी सभागार में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता एवं सदर सांसद डा0रमापति राम त्रिपाठी, सदर विधायक डा0सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक सुरेश तिवारी, एमएलसी राम सुन्दर दास, जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता से जुडे योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सुविधाओं से जुडे अनेक सुझाव व समस्याओं को भी रखा गया, जिसके समाधान के निर्देश समिति द्वारा अधिकारियों को दी गयी।
अध्यक्ष सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सुविधाओं से जुडे जो भी समस्यायें उठाये जाते है, उसे अधिकारी गंभीरता से लें और उसका निराकरण करायें। गत बैठक की कार्यवृत्ति की पुष्टि की समीक्षा में यह पाया गया है कि काफी हद तक समस्याओं का निराकरण हुआ है। आगे भी इसी मंशा से अधिकारी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। अधिकारी व जन प्रतिनिधि एक दूसरे के सापेक्ष है, उनके समन्वय पूर्ण कार्य से ही जनपद का विकास होगा।
सदर सांसद डा0रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक जगह बैठ कर संचालित योजनाओं की समीक्षा करें। जहां कोई कमियां आये, उसका निराकरण करायें। उन्होने कहा कि केवल बैठकों में ही संवाद न हो बल्कि जनहित के मुद्दो पर चर्चा होती रहनी चाहिये। समाधान भी होना चाहिये व जनता तक उसका हित पहुॅचना चाहिये। उन्होने कहा कि समाधान व चर्चा औपचारिकता नही बल्कि प्रमाणिकतायुक्त होनी चाहिये।
मनरेगा की समीक्षा के दौरान सलेमपुर सांसद श्री कुशवाहा ने पिन्डी गांव के बंधे में कुछ भाग अपूर्ण होने की बात रखी। बाढ खंड के अधिशासी अभियंता को इसे मनरेगा से सम्मिलित करते हुए कार्य को पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी द्वारा बताया कि पारदर्शिता का अनुपालन भी कराया जाता है। रामपुर कारखाना प्रतिनिधि डा0संजीव कुमार शुक्ला ने छोटी गंढक में कुछ कटान स्थलो पर मनरेगा से ठोकर बनाये जाने की बात रखी। जिलाधिकारी ने इस पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत इस वर्ष कुल 41 नई सडके स्वीकृत हुई है। सदर सांसद डा.त्रिपाठी ने इस दौरान कहा कि सडको का निर्माण शर्तो में 5 वर्ष अवधि मरम्मत के लिये जुडी रहती है। ठेकेदारों द्वारा सडकों का मरम्मत नही किया जाता है, सडकें टूट जाती, इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिये और कार्यवाही होनी चाहिये। सलेमपुर सांसद द्वारा प्रभावी कार्यवाही कराये जाने को कहा गया। बांस गांव सांसद प्रतिनिधि द्वारा बरहज से करुअना मार्ग की खराब स्थिति को उठाया। विधायक सुरेश तिवारी ने कहा कि कार्य स्थलों पर संबंधित जे0ई0 उपस्थित नही रहते है, जिससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने की संभावना रहती है।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, जल निगम, आपूर्ति, विधुत, टेलीफोन आदि विभागो की गहन समीक्षा की गयी। जल निगम की प्रस्तावित पेयजल परियोजनाओं में कार्यो को शीघ्रता से प्रारम्भ कराये जाने का निर्देश दिया गया। खुदिया बुजूर्ग में प्रस्तावित पेयजल परियोजना का शुभारम्भ कराये जाने एवं निर्माणाधीन पंचायत भवनो के निर्माण में गुणवत्ता मानको का भी पालन कराये जाने को कहा गया। विधुत विभाग की शिकायतों को भी प्रभावी तरीके से समाधान कराये जाने एवं अधीक्षण अभियंता को आये शिकायतो को जांच कर निस्तारण कराये जाने को कहा गया। सलेमपुर सांसद द्वारा यह भी कहा गया कि अगली बैठक में इस तरह की शिकायत न आये, इस पर विशेष रुप से ध्यान रखें जायें।
जिलाधिकारी श्री किशोर ने जनप्रतिनिधियों द्वारा लाये गये समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण कराये जाने एवं उनके सुझाओं का अनुपालन किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया औरएकल पुष्प प्रदान कर उनका स्वागत किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, सीएमओ डा0 आलोक पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, डीसी मनरेगा गजेन्द्र त्रिपाठी, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, बास गांव सांसद प्रतिनिधि अंगद तिवारी, रुद्रपुर ब्लाक प्रमुख जटाश्ंाकर द्विवेदी, पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, विश्वंभर मिश्र सहित अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।