*बाबा शक्ति सिंह कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का खेला गया उद्घाटन मैच*
बाबा शक्ति सिंह कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का खेला गया उद्घाटन मैच
रिपोर्ट चन्द्र प्रकाश
बाबा शक्ति सिंह कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

आज 11 बजे से शुरू हुआ । जिसका पहला मैच भैसहा और कोठा के बीच खेला गया । जिसमें भैसहा विजयी रहा । पहले बल्लेबाजी करते हुए कोठा की टीम ने 10 ओवरो में 101 रन बनाए । कोठा की तरफ से छोटू ने 33 रन , गुलजार ने 24 रन , और पोलार्ड चौधरी ने 33 बनाए ।
वही दूसरी पारी में भैसहा की टिम ने 9ओवर 3 गेंद में 102 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर ली । भैसहा की तरफ से अखिलेश ने 15 रन , राहुल ने 57 रन और सुरेश ने 13 रन बनाए ।
इस मैच में भैसहा की तरफ से राहुल ने शानदार 57 रन बनाकर मैच के मैन ऑफ द मैच अपने नाम कर लिया ।
बाबा शक्ति सिंह कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता गगहा के पड़ाव के मैदान पर खेला जा रहा है ।
उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि ठठौली ग्राम सभा के प्रधान हलचल सिंह थे ।
ग्राम प्रधान हलचल सिंह ने फीता काट कर इस मैच का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान हलचल सिंह ने कहा कि “बाबा शक्ति सिंह कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता बहुत समय पहले से आयोजित होते आ रही है ,जिसमें कभी हम लोग भी खेला करते थे और आज इस मैच का मुख्य अतिथि बनना मेरे सौभाग्य की बात है”
साथ ही उन्होंने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए हर छक्के पर ₹500 और हर चौके के पर ₹200 इनाम देने की घोषणा की ।
और मैच के बेस्ट डे खिलाड़ी को एक बल्ला और एक गेंद इनाम के रूप में देने की घोषणा की तथा उद्घाटन मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को ₹2100 इनाम स्वरूप देने की घोषणा की ।
इसके साथ ही उन्होंने कमेटी को ₹11000 अनुदान के रूप में दिया ।
बताते चलें कि इस मैच में वार्ड नंबर 54 के जिला पंचायत सदस्य वेद रतन सिंह (भोला सिंह) के तरफ से बेस्ट डे खिलाड़ी को एक स्पोर्ट्स शूज इनाम के रूप में दिया गया।
इस अवसर पर मैच के कमेटी अध्यक्ष विशाल सिंह( कल्लू सिंह) कमेटी उपाध्यक्ष प्रभात विश्वकर्मा, अनूप गोंड , सोनू चौधरी अमित सिंह, अंकित सिंह, आकाश सोनकर, अजीत सिंह, मंटू, रतन , लल्ला सिंह, रविद्र प्रजापति, रविंद्र मौर्य, और हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।