H S live news

No.1 news portal of UP

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती आज जनपद में सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती आज जनपद में सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया

विकास खंडो, मंडियों आदि में आयोजित की गयी किसान मेला व गोष्ठी

मा0 प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम का किया गया लाईव प्रसारण, जिससे कृषक हुए रुबरु

जनपद के 4 लाख 34 हजार कृषकों में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाकर भेजी गयी 86.80 करोड़ की धनराशि

गांव किसान होगा खुशहाल तो देश होगा समृद्धशाली-प्रभारी मंत्री

किसानो की आय दोगुना करने के लिये सरकार है कृत संकल्पित-प्रभारी मंत्री

किसानो की समस्याओं का हर संभव कराया जायेगा समाधान-डीएम

देवरिया(सू0वि0) 25 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती आज जनपद में सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। जनपद के सभी विकास खण्डों, मण्डी समितियों सहकारी बैंक के विभिन्न शाखाओं में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानो के साथ संवाद स्थापित किया गया एवं उन्हे सम्बोधित किया गया, जिसका लाईव प्रसारण एलईडी के माध्यम से सभी आयोजन स्थलों पर किया गया, जिसके माध्यम से कृषक गण रुबरु हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गयी तथा मंत्री जी सहित जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र आदि के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0श्री अटल जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत बटन दबाकर कृषकों के खाते में इस योजना का लाभ स्थानान्तरित किया गया, जिसके तहत इस जनपद के 4 लाख 34 हजार कृषकों में सातवीं किस्त की रुपये 2 हजार की दर से 86.80 करोड़ की धनराशि स्थानान्तरित हुई।
जनपद प्रभारी/राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार), उद्यान श्रीराम चौहान सदर विकास खंड की केन्द्रीय विद्यालय परिसर में, मण्डी परिषद देवरिया तथा विकास खंड भाटपाररानी ब्लाक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सिरकत किये। मण्डी परिसर में श्रमिकों मंे कंबल भी वितरित किया। केन्द्रीय विद्यालय परिसर में लगायी गयी स्टालों का निरीक्षण भी किया। लार में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा एवं पथरदेवा विकास खंड में सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि सिरकत किये।
प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री स्व0श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की संकल्पना थी कि गांव किसान समृद्धशाली होगा, किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा तथा देश मजबूत होगा। उनकी मान्यता थी कि गांव-गांव सड़कें बने तो किसान मंडियों से जुडेगें और उन्हे इसके माध्यम से जानकारी भी मिलेगी, जिसके लिये उन्होने स्वर्णीम चतुर्भुज योजना को लाया। इसके तहत प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण योजना को लागू कराया ताकि किसान अपनी उपज को मंडियों व अन्य जगहो पर जहां उन्हे उचित दाम मिले बेच सके। सडके बनायी गयी, जिससे अब सभी गांव सड़को से जुडे। इसके माध्यम से किसान अपनी उपज को कही ले जाकर बेच सकेगें। श्री अटल जी के संकल्पना को साकार करते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी किसानो के हित में अनेक योजनायें संचालित कर किसानो की आय को दोगुना करने के लिये प्रयासरत है। पहले मंडियों में आवाजाही के लिये शुल्क देना पडता था, अब इस शुल्क को काफी कम कर दिया गया है किसान मंडियों सहित अपने उपज को देश के किसी भी कोने में, जहां उन्हे अधिक मूल्य मिले बेच सकेगें। उन्होने कृषकों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे पारम्परिक खेती के अतिरिक्त नगदी खेती सहित कृषि के विशेष आयामो को अपने खेती में शामिल करें, जिससे उनकी आय बढेगी। सरकार किसानो के समृद्धि, खुशहाली एवं आय बढोत्तरी के लिये कृत संकल्पित है।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत एक वर्ष में 2 हजार रुपये की तीन किस्तें कुल 6 हजार रुपये भेजी जाती है। जल-जमाव एवं अतिवृष्टि से नुकसान के दृष्टिगत 17 करोड रुपये की राहत धनराशि भी भेजी गयी है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी अनुश्रवण किया जाता है। अब यह योजना एच्छिक कर दिया गया है। कृषक इस योजना को अपनाकर फसल नुकसान की भरपायी करा सकते है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि खुले में शौच की प्रथा को पूर्णतया बन्द करने की जरुरत है। इसके लिये सभी लोग जागरुकता के साथ अपनी भागीदारी निभाये। उन्होने कहा कि कृषको ंसे जुडी समस्यायें यथा- जमीन पैमाईश आदि की जो भी समस्यायें उसका निराकरण कराये जाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। भाटपाररानी में आयोजित इस कार्यक्रम में अजय दूबे व भाटपाररानी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने भी सम्बोधित किया।
जनपद के विभिन्न ब्लाकों हेतु इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नामित किये गये थे। तदअनुसार बैतालपुर विकास खंड में विश्वम्भर मिश्रा, गौरी बाजार में सदर विधायक डा0सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, तरकुलवां में संजय सिंह, इसी प्रकार देसही देवरिया में ब्लाक प्रमुख पथरदेवा सुब्रत शाही, रामपुर कारखाना में रविन्द्र प्रताप मल्ल, रुद्रपुर में जटा शंकर द्विवेदी, बरहज में विजय बहादुर दूबे व रामधुरी गौड, भागलपुर में नीरज शाही उपाध्यक्ष गन्ना विकास, सलेमुपर में विधायक काली प्रसाद, भटनी में विधायक कमलेश शुक्ला, भलुअनी में विनय शंकर दूबे एवं बनकटा विकास खंड में राजकुमार शाही मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए और पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर भाटपाररानी ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी, राघवेन्द्र बीर बिक्रम सिंह, जयनाथ कुशवाहा, कृष्णनाथ राय, अश्वनी सिंह, सभाकुंवर एवं सदर विकास खण्ड व मण्डी परिसर में सीडीओ शिव शरणप्पा जी एन, संजय तिवारी, उप निदेशक कृषि डा0एके मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी/विकास खंड अधिकारी सदर कृष्णकान्त राय, अधिशासी अभिंयता पीडब्लूडी कमल किशोर, मण्डी सचिव के0के सिंह, दीवाकर उपाध्याय, रामदास मिश्रा सहित जुडे अन्य अधिकारी गण, प्रबुद्धजन व कृषक गण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]