श्री सत्य नारायण भगवान व्रत कथा का हुआ आयोजन

श्री सत्य नारायण भगवान व्रत कथा का हुआ आयोजन
कथा वाचक पं0 रमन जी महाराज ने पुरोहित का स्थान ग्रहण किया
श्री राकेश मिश्रा सपत्नी कथा का उठाया पुण्य*
रिपोर्ट-एस0एन0त्रिपाठी
श्री राकेश कुमार मिश्र, चीफ ब्यूरो, लखनऊ, पुलिस बल साप्ताहिक पत्रिका के निवास पर भगवान श्री सत्य नारायण व्रत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ के पत्रकार, मीडिया के काफी लोग सपरिवार उपस्थित रहे ।
पंडित रमन जी महाराज ने कथा का रहस्यमयी ईशवर के गुंणो की विवेचना करते हुए कथा सुनने का लाभ बताया।
इस अवसर पर महिलाओं की अच्छी भीड़ रही । महिलाओं के व्दारा विभिन्न तरह के प्रश्न पुरोहित जी से करते दिखे,और उनके द्वारा उचित जवाब देकर पूर्णतः सन्तुष्ट किया गया ।