लखनऊ नगर निगम मै 88 गांव नये जुडे
लखनऊ नगर निगम मै 88 गांव नये जुडे ।
निकाय चुनाव के पहले  सीमा विस्तार।
 गांवो के नगर निगम में जुडने से सड़क, पानी  और विजली की सुविधा ।
रिपोर्ट-एस0एन0त्रिपाठी
उ0प्र0 सरकार लखनऊ के  नगर निगम का विस्तार कर नये 88 गावों को जोडते हुए जनता को आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है । इस निर्णय से गांवो को चार  भाग में बाँटा गया है-
उत्तर दिशा के कुल गांव- 28
पूरब दिशा के कुल  गांव, -36
दक्षिण दिशा के कुल गांव- 12
पश्चिम दिशा के कुल गांव-12
 इन गांवों के जुडने से अब नगर निगम का क्षेत्र  बढकर कुल 568 वर्ग किलोमीटर  हो जाये गा। नगर निगम के दो भाग होने से लखनऊ में  दो महापौर होगे । विकास के  लिए सरकार विभिन्न  मदों से धन जुटा कर उपलब्ध कराये गी ।
 श्री आशुतोष टण्डन “गोपाल “”,नगर विकास मंत्री के अनुसार दो नगर निगम बनाने के सम्बन्ध मे अधिकारियों से विचार विमर्श हो चुका है, मेयर और पार्षदो  का कार्य काल लगभग 2 वर्ष बाक़ी है,इनके चुनाव से पहले नगर निगम को दो भाग में बाँटने का  काम पूरा हो जाएगा । इससे जनता को अधिक सुविधाये मिल जायेगी ।
 
                         
                                 
                                 
                                