पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती भोजपुरी फिल्म “चिरइयो न बोले ” का प्रीमियर शो लखनऊ के सुदर्शन टाॅकीज़ में हुआ
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती भोजपुरी फिल्म “चिरइयो न बोले ” का प्रीमियर शो लखनऊ के सुदर्शन टाॅकीज़ में हुआ
एस0एन0 त्रिपाठी की रिपोर्ट
शुक्रवार प्रातः 09:30 बजे से ही लखनऊ के चारबाग स्थित सुदर्शन टाॅकीज़ में अच्छी खासी चहल-पहल देखकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना न रहा । मौका था निर्माता- निर्देशक प्रभात वर्मा के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म “चिरइयो न बोले ” के प्रीमियर शो का । कोरोना के कहर के चलते एक लम्बे अरसे के बाद आज सिनेमा प्रेमियों के लिए आज यह पहला मौका था जब
पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा, भोजपुरी कवि एवं पर्यावरण संरक्षक कृष्णानंद राय, निर्देशक प्रभात वर्मा, फिल्म में गीतों को स्वर देने वाली पूर्व जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव, कलाकार अम्बुज रस्तोगी, नवनीत मिश्र, प्रदीप मित्रा, मुस्तकीम, शालिनी, व बाल कलाकार तान्या श्रीवास्तव के संग लखनऊ के जाने माने साहित्यकार एवं हास्य व्यंग्य के कवि पण्डित बेअदब लखनवी व अनिल बांके ने इस फिल्म में अपने अभिनय की छटा बिखेरने वाले फिल्मी कलाकारों के परिजनो संग शो का आनंद लिया । पूर्व आई ए एस श्रीमती अनिता श्रीवास्तव ने बताया कि वर्षों बाद भोजपुरी में ऐसी उद्देश्य पूर्ण साफ सुथरी फिल्म देखने को मिली जिसे दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं ।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती इस फिल्म को अब दर्शकगणों के लिए कानपुर, फतेहपुर, सीतापुर, लखनऊ सहित छः जनपदों में एक साथ रिलीज़ हुई कोरोना काल की पहली फिल्म है जिसे लखनऊ के बख्शी का तालाब, चंद्रिका देवी मंदिर, ग्राम पिपरी व कठवारा में फिल्माया गया है । फिल्म लखनऊ के चारबाग स्थित सुदर्शन टाॅकी ज़ में देखी जा सकती है । फिल्म की सफलता के लिए फिल्म निर्देशक व कलाकारों को बधाई दी गयी।