नव नियुक्त अध्यापको के नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ आयोजित

देवरिया 5 दिसम्बर।आज जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के नवनियुक्त अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत आयोजित वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी एवं राज्यमंत्री उद्यान श्री राम चौहान द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया
रिपोर्ट ज्ञानेंद्र मिश्रा
। टाउन हॉल ऑडिटोरियम में वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री चौहान, सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सदर विधायक सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, जिलाधिकारी अमित किशोर ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्वलन कर किया ।आज जनपद में 823 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि श्री चौहान ने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण का यह कार्यक्रम लोगों के चेहरे पर खुशियों का भाव देखने का दिन है पारदर्शिता व निष्पक्षता की मापदंडों पर खरा उतरने के कार्य के साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति हुई ।योग्य शिक्षकों के चयनित करने का सरकार का यह प्रयास रहा है । शिक्षक जैसा चाहे वैसा वातावरण सृजित कर सकता है जीवन में वह प्रेरणा भर सकता है शिक्षक का दायित्व समाज व देश के प्रति अहम है ऐसे में यह अपेक्षा है कि नवनियुक्त शिक्षक छात्रों के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य करेंगे ।
संकल्प के साथ कार्य करते हुए बच्चों में सृजन का भाव उत्पन्न करेंगे। इस पर खरा उतरते हुए अच्छे लोगों को बनाने का कार्य करेंगे जिससे कि देश व समाज को समृद्धिशाली बनाने में उनका योगदान हो सके। उन्होंने सभी से कर्तव्यों का पालन किए जाने की अपेक्षा की कहा कि कर्तव्य पालन से अधिकार मिल जाते हैं । उन्होंने सभी नवनियुक्तो के शुभकामना व बधाई दी।
सदर सांसद श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन के नए क्षेत्र में संकल्प लेना होगा कि समाज को कैसे हम प्रेरणा दे सकेंगे । बाणी एवं व्यवहार से छात्रों को प्रेरणा देंगे उन्होंने सभी से श्रेष्ठ शिक्षक बनने हेतु अपने कर्तव्यों का पूरे निष्ठा के साथ पालन किए जाने को कहा।
सदर विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं इसके लिए उन्हें कार्य करने की जरूरत है। विधायक सलेमपुर श्री काली प्रसाद ने कहा कि कायाकल्प योजना चलाकर स्कूलों का जहां कायाकल्प हुआ वहीं अब नवनियुक्त शिक्षकों से शिक्षा का कायाकल्प होगा। विधायक बरहज सुरेश तिवारी ने कहा कि बच्चों का भविष्य आपके हाथ में है एक अच्छा नागरिक बनाने में अपना योगदान दें। भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि सुचिता व पारदर्शिता से शिक्षको की नियुक्ति करने का कार्य इस सरकार द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहां कि स्कूलों में तैनाती किए जाने हेतु काउंसलिंग में कोई शिकायत का अवसर न आये इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा । स्कूल आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी शिक्षकों से उन्होंने आह्वान किया कि स्कूल में तैनाती के उपरांत ग्रामीण बच्चों की जीवन शैली कैसे बदल सकेंगे इस पर उन्हें विशेष रुप से कार्य करना होगा। उन्होंने नवनियुक्तो को बधाई व शुभकामनाएं भी दी साथ ही काउंसलिंग में किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9450494933 को प्रचलित किया कहा कि इस नंबर पर यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो उस पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि काउंसिलिंग का अनुश्रवण किया जाएगा उस पर नजर रहेगी कहीं कोई अनियमितता व शिकायत मिलेगी तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
जनपद में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम दो जगह टाउन हॉल ऑडिटोरियम एवं कोआपरेटिव हाल में आयोजित किया गया। आज वितरण कार्यक्रम में 361 महिला एवं 462 पुरुष नवनियुक्त शिक्षकों/ शिक्षिकाओ को नियुक्ति पत्र दिया गया।
मुख्य अतिथि के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वालों में ज्योति कुमारी, मणि चंद्र गुप्ता ,सोनू सरोज, बृजेंद्र कुमार मिश्र,बलवंत यादव, पूनम सिंह, शालू चौरसिया, सुधा चतुर्वेदी, खुशबू गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, अनामिका पांडेय, बबीता सिंह,रीति कुमारी, हेमा मिश्रा, रिचा शुक्ला, स्मिता बरनवाल, इमराना सिद्दीकी, अरुणा मिश्रा आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
अतिथियो का स्वागत पुष्पगुच्छ भेट कर जिलाधिकारी अमित किशोर,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह द्वारा किया गया । बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आयोजित नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का प्रसारण व उद्बोधन उपरांत जनपद में समारोह का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन,उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह,प्रभारी डी आई ओ एस पीके शर्मा, एडीआईओएस राम हुजूर,एबीएसए गण शिक्षा समन्वयक आदि उपस्थित रहे।